NEW DELHI. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को 23 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। खेड़ा कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे, तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
असम पुलिस के आईजी प्रशांत कुमार भुइयां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि असम के दीमा हसाओ के हाफलोंग में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई। असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने की अपील की थी। उन्हें लोकल कोर्ट से इजाजत लेने के बाद असम लाया जाएगा। पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी। असम पुलिस की इस कार्रवाई को इसी बयान से जोड़ा जा रहा है।
#WATCH | "We will see (in which case they are taking me). It's a long battle and I'm ready to fight," says Congress leader Pawan Khera as Delhi Police takes him after he was deboarded from an aircraft at Delhi airport pic.twitter.com/cKXeo6kSb4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
#UPDATE | CISF personnel deployed to handle the situation as per rules. Airport Police including DCP present at the spot to legally arrest Pawan Khera at the request of Assam Police. Assam Police officials also present at the airport. No impact on the movement of flights: Sources https://t.co/qvT0F1Rei3
— ANI (@ANI) February 23, 2023
पहले पवन खेड़ा ने ये सफाई दी थी
मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है।
जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे।
मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/637WUlBDpJ
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
कांग्रेस ने बताया तानाशाही
पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब @Pawankhera को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है।
मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। pic.twitter.com/fpb5ni5hfd
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 23, 2023
पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया।
अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे @Pawankhera जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/jGOnU1860G
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
खेड़ा के खिलाफ केस, इसलिए यात्रा नहीं कर सकते
कांग्रेस ने कहा कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया गया। पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में सवार थे, इससे पहले ही उन्हें रोका गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बीजेपी ने खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांग्रेस नेता खेड़ा को पुलिस अधिकारी विमान से ले उतार ले गए। वजह, खेड़ा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें...
अडाणी मामले मे जीपीसी की मांग की थी
पवन खेड़ा ने हाल ही में अडाणी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या परेशानी है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही लिया।