दिल्ली एयरपोर्ट से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अरेस्ट, कहा- लंबी लड़ाई के लिए तैयार हूं, कांग्रेस बोली- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली एयरपोर्ट से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अरेस्ट, कहा- लंबी लड़ाई के लिए तैयार हूं, कांग्रेस बोली- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही

NEW DELHI. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को 23 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। खेड़ा कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे, तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। 



असम पुलिस के आईजी प्रशांत कुमार भुइयां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि असम के दीमा हसाओ के हाफलोंग में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई। असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने की अपील की थी। उन्हें लोकल कोर्ट से इजाजत लेने के बाद असम लाया जाएगा। पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी। असम पुलिस की इस कार्रवाई को इसी बयान से जोड़ा जा रहा है।




— ANI (@ANI) February 23, 2023




— ANI (@ANI) February 23, 2023



पहले पवन खेड़ा ने ये सफाई दी थी




— Congress (@INCIndia) February 23, 2023



कांग्रेस ने बताया तानाशाही




— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 23, 2023




— Congress (@INCIndia) February 23, 2023



खेड़ा के खिलाफ केस, इसलिए यात्रा नहीं कर सकते



कांग्रेस ने कहा कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया गया। पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में सवार थे, इससे पहले ही उन्हें रोका गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बीजेपी ने खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांग्रेस नेता खेड़ा को पुलिस अधिकारी विमान से ले उतार ले गए। वजह, खेड़ा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सकते।



ये भी पढ़ें...






अडाणी मामले मे जीपीसी की मांग की थी 



पवन खेड़ा ने हाल ही में अडाणी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या परेशानी है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही लिया।


पवन खेड़ा Pawan Kheda congress session कांग्रेस अधिवेशन Congress Pawan Kheda Flight Kheda Modi Pawan Kheda कांग्रेस पवन खेड़ा फ्लाइट खेड़ा मोदी पवन खेड़ा