theSootrLogo
theSootrLogo
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप कांग्रेस नेता सुरजेवाला का आरोप- पीएम मोदी के चहेते लड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन व परिवार की हत्या की रच रहे साजिश
undefined
Sootr
5/6/23, 7:07 AM (अपडेटेड 5/6/23, 12:41 PM)

BENGALURU. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार का है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगया है कि वह पार्टी अध्यक्ष व उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रच रही है। कर्नाटक चुनाव की एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कही।


सुरजेवाला ने लगाया बीजेपी पर आरोप


प्रेसवार्ता के दौरान सुरजेवाला ने कहा- बीजेपी नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं। किसी का नाम लिए बगैर सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'चहेते लड़के' पर मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- बीजेपी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि खड़गे का जन्म एक दलित परिवार में हुआ था। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने खड़गे की जल्द मृत्यु की कामना की है। बीजेपी की हताशा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। यह हर कन्नडिगा के सम्मान और जीवन पर हमला है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग सभी इस पर मौन हैं।


पहली बार सोनिया का चुनाव प्रचार


कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 4 सालों में पहली बार सोनिया गांधी चुनाव प्रचार करेंगी। राज्य में शनिवार (6 मई) को सोनिया गांधी हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। बीजेपी से टिकट न मिलने पर जगदीश शेट्टार कांग्रेस में आए हैं। बीजेपी ने महेश टेंगिनकाई को हुबली-धारवाड़ सीट से मैदान में उतारा है।


ये भी पढ़ें...


मप्र के नेता रघुनंदन शर्मा बोले- द्रौपदी की तरह हो रही बीजेपी की दुर्दशा, 5-5 प्रभारी भी संगठन को ढंग से संभाल नहीं पा रहे


सोनिया की एकमात्र जनसभा


कर्नाटक में सोनिया गांधी की यही एकमात्र जनसभा है। यहां पर वो दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंचेंगी और शाम को 6:00 बजे हुबली में जगदीश शेट्टार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी और इसके बाद वहां से लौटेंगी। सोनिया की जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहेंगे।


राहुल गांधी के कार्यक्रम


राज्य में प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी के 3 कार्यक्रम लगातार होंगे। जिसकी शुरुआत बेलगावी के यमकानमर्डी में दोपहर 2:50 बजे से होगी, यहां पर राहुल एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो बेलगावी के चिक्कोड़ी में शाम 4:10 बजे और हुबली में शाम 6:00 बजे अपनी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हुबली की जनसभा में सोनिया के साथ राहुल भी उपस्थित रहेंगे।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Karnataka Election 2023 Congress accuses BJP PM Narendra Modi Congress President Mallikarjun Kharge Congress leader Randeep Singh Surjewala कर्नाटक चुनाव 2023 कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
ताजा खबर