कांग्रेस विधायक का विवादित बयान: कंगना के गाल से भी ज्यादा चिकनी सड़कें बनवाऊंगा

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक का विवादित बयान: कंगना के गाल से भी ज्यादा चिकनी सड़कें बनवाऊंगा

रांची. हेमा मालिनी के गालों के बारे में आपने कई नेताओं का बयान सुना होगा। लेकिन अब कंगना रनौत के गालों पर भी कमेंट किया जा रहा है। झारखंड में सत्ताधारी पार्टी का सहयोग देने वाली कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने एक्ट्रेस कंगना रानौत  को लेकर विवादिय बयान दिया है, जहां उन्होंने जामताड़ा के आदिवासी गांवों की सड़कों को कंगना के गालों से भी चिकनी सड़क बनाने का दावा किया है।



दरअसल, कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपने क्षेत्र जामताड़ा के आदिवासियों के लिए 14 नई सड़कों की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने कहा मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरे इलाके में ऐसी सड़कें बनेंगी जो कि  फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के गालों से भी अधिक चिकनी होंगी। हमारे आदिवासी बच्चे, युवा और कारोबारी वर्ग के लोग उन सड़कों पर चलेंगे।



कंगना के बहाने बीजेपी पर साधा निशाना विधायक इरफान अंसारी इतना ही नहीं विपक्षी दल और रघुवर दास की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप देखेंगे कि ऐसी सड़कें बनेंगी जो कभी भाजपा के शासनकाल में नहीं बनी होंगी। दूसरी से ही यह सड़कें एक्ट्रेस के गालों की तरह चमचमाएंगी। बीजेपी ने राज्य को लूटने का काम किया था। जिससे आज गांवों में रहने वाले आदिवासियों का सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया था, क्योंकि सड़कें कहीं दिखाई ही नहीं देती थीं।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी कंगना की तारीफ एक्ट्रेस कंगना रणौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें योगी आदित्यनाथ कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि दुनिया का फिल्म सिटी बनेगा सबसे अच्छा फिल्म सिटी बनेगा। तभी एक बात के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ''कंगना जी की फिल्म तो जरूर देखूंगा मैं''। कंगना ने इस वीडियो क्लिप को अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर करते हुए लिखा था महाराज जी। 


Congress leader Kangana Ranaut jamtara झारखंड इरफान अंसारी विवादित बयान कंगाना रनौत Jharkhand government dr irfan ansari congress mla dr irfan ansari controversial statement
Advertisment