असम सांसद ने कांग्रेस छोड़ी: सिब्बल बोले- पार्टी युवा छोड़ते हैं, जिम्मेदार बूढ़ों को बताया जाता है

author-image
एडिट
New Update
असम सांसद ने कांग्रेस छोड़ी: सिब्बल बोले- पार्टी युवा छोड़ते हैं, जिम्मेदार बूढ़ों को बताया जाता है

नई दिल्ली. कांग्रेस की सांसद रहीं सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है। इस पर कांग्रेस के अंदर ही सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने कहा कि सुष्मिता देव ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम बूढ़ों को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आगे बढ़ती रहती है। आंख अच्छी तरह बंद करके।

कई कांग्रेसियों ने उठाए सवाल

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने इस पर विचार करने की बात की है। कार्ति ने लिखा, हमें इस बात पर गहन विचार करने की जरूरत है कि सुष्मिता देव जैसे लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं? वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हमें देखना होगा कि नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं। पार्टी को लंबे वक्त वाले वफादारों और शॉर्ट टर्म वाले अवसरवादियों के बीच फर्क करना होगा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की। वो हमारी प्रतिभाशाली मित्र थीं और हैं। उनका कोई पत्र सोनिया जी को नहीं मिला है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करते हैं।

तृणमूल में जा सकती हैं?

TMC के सूत्रों के मुताबिक, सुष्मिता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं और जल्द ही कोलकाता पहुंच कर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मिल सकती हैं। सुष्मिता असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। सुष्मिता असम की सिल्चर सीट से सांसद भी चुनी गई थीं। सुष्मिता फिलहाल ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थीं।

बीजेपी बोली- हमारी पार्टी में नहीं आएंगी 

TMC या सुष्मिता की तरफ से अभी कुछ साफ नहीं किया गया है। इस बीच उनके बीजेपी में जाने की भी अटकलें थीं। इस पर असम बीजेपी के महासचिव डॉ. राजदीप राय ने कहा कि सुष्मिता बीजेपी जॉइन नहीं कर रही हैं। वे हमारे किसी सीनियर नेता के संपर्क में नहीं हैं। 

कांग्रेस CONGRESS MP The Sootr कपिल सिब्बल Kapil Sibal सांसद allegation पार्टी छोड़ी Assam असम leave party सुष्मिता देव आरोपों का दौर