कांग्रेस: राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों के लिए प्रियंका समेत 9 सदस्यीय कमेटी, दिग्विजय अध्यक्ष होंगे

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस: राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों के लिए प्रियंका समेत 9 सदस्यीय कमेटी, दिग्विजय अध्यक्ष होंगे

नई दिल्ली. गुरुवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दों पर होने वाले आंदोलनों के लिए एक कमेटी (Congres committee) बनाई है। इस कमेटी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) होंगे। कमेटी राष्ट्रीय मुद्दों पर होने वाले आंदोलनों की रूपरेखा तय करेगी। कांग्रेस महासचिव वी.के. वेणुगोपाल ने लैटर जारी करके कमेटी की घोषणा की।

कमेटी में प्रियंका गांधी शामिल

इस कमेटी में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi), उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, रिपुन वोरा, उदित राज, रागिनी नायक, जुबेर खान सदस्य होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार महंगाई का मुद्दा बनाकर केन्द्र पर हमला करती आ रही है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की लगातार कीमतों को लेकर कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है। अब इस सबको लेकर कांग्रेस की आंदोलन की तैयारी है।  

असंतुष्‍टों का मनाने की कवायद

इससे पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया, जिसमें गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे जी-23 के उन नेताओं को भी शामिल किया गया, जिनके बारे में माना जाता रहा है कि ये पार्टी नेतृत्‍व से अंसतुष्‍ट चल रहे हैं।  

digvijay committee president दिग्विजय सिंह कमेटी के अध्यक्ष aandolan protest Digvijay president CONGRESS काँग्रेस कमेटी congress committee The Sootr priyanka gandhi inc