जब 130 फीट लंबी रेल देने रायपुर में बीजेपी सांसद के घर पहुंचे कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने पर जताई नाराजगी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जब 130 फीट लंबी रेल देने रायपुर में बीजेपी सांसद के घर पहुंचे कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने पर जताई नाराजगी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें रद्द होने से नाराज कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। वे 130 फीट लंबी रेल भेंट करने रायपुर बीजेपी सांसद सुशील सोनी के आवास पहुंच गए। ये बैनर पर बनाई गई प्रतीकात्मक ट्रेन थी। कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ के सांसदों और प्रधानमंत्री मोदी के मुखौटे पहने हुए थे।





आवास पर नहीं थे सांसद सुशील सोनी



कांग्रेसियों के प्रदर्शन के वक्त सांसद सुशील सोनी आवास पर नहीं थे। इसके बाद नाराज कांग्रेसियों ने कार्यकर्ता को सुनील सोनी का मुखौटा पहनाया और रेल भेंट करके विरोध जताया।



ट्रेनें रद्द होने से हो रही असुविधा



कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ से लोहा कोयला लगातार जा रहा है लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं। इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इस पूरे मामले में सांसद का मौन रहते हैं। हालांकि रायपुर सांसद सुशील सोनी अपने घर पर नहीं थे लेकिन विरोध के इस अंदाज ने ध्यान खींच लिया है।


Congress unique protest in Raipur Disappointed over cancellation of trains cg 130 feet long train MP Sushil Soni रायपुर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने से नाराजगी कांग्रेसियों ने बनाई 130 लंबी ट्रेन सांसद सुशील सोनी को ट्रेन देने पहुंचे