corona infection: 18+ वालों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज; 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान, केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
corona infection: 18+ वालों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज; 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान, केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

DELHI. केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी भारतीयों को मुफ्त में बूस्टर डोज (booster dose) दिए जाने का फैसला लिया है। 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट ने ये फैसला लिया। इससे करोड़ों भारतीय, जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगाई थी, उनको काफी फायदा मिलेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है।



18 वर्ष से 59 साल के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। ऐसे में आजादी का अमृत काल के अवसर पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है कि अब 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से 59 साल के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। लोग कोरोना वैक्‍सीन के पहले दो डोज की तरह से ही बूस्‍टर डोज भी लगवा सकेंगे। सरकार की उम्‍मीद है कि उसके इस फैसले देश में कोविड बूस्‍टर डोज लगवाने वालों की संख्‍या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक ये मुफ्त में बूस्टर डोज (free booster dose campaign) दी जाएगी। देश के हर सरकारी अस्पतालों में ये बूस्टर डोज लगाई जाएगी।



77 करोड़ बूस्टर डोज लगे



यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि अभी तक 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। ऐसे में इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए फ्री वाला ये अभियान चलाया जा रहा है। देश के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,906 नए मामले सामने आए हैं और 45 मरीजों की मौत हुई है। इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 हो गई है।



स्वास्थ्य मंत्री ने फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने मुफ्त बूस्टर डोज के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने सभी वयस्कों से अपील की है कि वे प्रिकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।




— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 13, 2022


Union Health Minister Mansukh Mandaviya प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूस्टर डोज कोरोना संक्रमण Booster Dose अनुराग ठाकुर corona infection Prime Minister Narendra Modi Anurag Thakur केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मान्डविया फ्री बूस्टर डोज अभियान Free Booster Dose Campaign