New Delhi. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 26 मौतें हुईं, वहीं 9 हजार 355 नए केस सामने आए हैं। जबकि अच्छी बात यह है कि लगातार 5वें दिन एक्टिव केसों के आंकड़े में कमी दर्ज की गई है। 22 अप्रैल को देश में कोरोना के 67 हजार 8 सौ 6 एक्टिव केस थे। जबकि अब यह आंकड़ा 57 हजार के करीब रह गया है। इसके पीछे नए केसों में आई कमी और ज्यादातर लोगों के स्वस्थ हो जाने के कारण एक्टिव केस कम हो रहे हैं।
10 हजार से कम मरीज मिल रहे
बता दें कि बीते 4 दिनों से 10 हजार से कम नए मरीज सामने आए हैं। रविवार को 6904 केस सामने आए थे, वहीं 16 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को 6934 नए संक्रमितों की पहचान हुई तो वहीं 24 लोगों की जान चली गई थी। मंगलवार को 9629 केस पॉजिटिव आए साथ ही 29 लोगों की मौत हुई और बुधवार को 9355 केस डिडक्ट हुए, मौतों का आंकड़ा 26 रहा। शनिवार 22 अप्रैल की बात की जाए तो उस दिन कोरोना के 10 हजार 112 नए केस सामने आए थे, जबकि 29 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
- यह भी पढ़ें
आधे से ज्यादा केस इन 5 राज्यों में
कोरोना के नए मरीजों की पहचान में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज जिन पांच राज्यों में मिल रहे हैं, उनमें केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल शामिल हैं। देश में बीते 24 घंटों में 9355 नए केस मिले। जिनमें से 5441 केस इन्हीं 5 राज्यों के थे। केरल में 2199 नए केस मिले, 3588 लोग स्वस्थ हुए जबकि 7 ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में 1040 नए केस आए जबकि 7 की मौत हुई। वहीं 1320 कोरोना मरीज ठीक हो गए।
हरियाणा की बात की जाए तो यहां एक दिन में 866 नए केस सामने आए और 1481 मरीज ठीक हो गए। उधर महाराष्ट्र में एक दिन में 552 नए केस सामने आए जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 1099 लोग ठीक हो गए। उत्तरप्रदेश में एक दिन में 552 नए केस सामने आए, एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि 934 कोरोना से रिकवर हो गए।