वैलेंटाइंस डे पर अब काउ हग डे नहीं मनेगा, सरकार के निर्देश पर पशु कल्याण बोर्ड ने एडवाइजरी वापस ली

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
वैलेंटाइंस डे पर अब काउ हग डे नहीं मनेगा, सरकार के निर्देश पर पशु कल्याण बोर्ड ने एडवाइजरी वापस ली

NEW DELHI. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपनी अपील वापस ले ली है। 9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा था कि यह अच्छा होगा अगर लोग बोर्ड की ओर से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने के लिए की गई अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं, बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने 10 फरवरी को वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में कहा कि सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी, 2023 को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी की गई अपील वापस ले ली गई है।



publive-image



पहले बोर्ड ने कहा था- वैदिक परंपराएं लुप्त होने की कगार पर



यह पहली बार था जब भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने देश में गौ प्रेमियों से ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी। बोर्ड ने कहा था कि यह अपील इसलिए थी, क्योंकि पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं करीब विलुप्त होने के कगार पर हैं।


काउ हग डे काउ हग डे क्यों भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का ऑर्डर Why Cow Hug Day Cow Hug Day Animal Welfare Board of India Order
Advertisment