IND Vs SA 2nd T20 : साउथ अफ्रीका 3 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। 125 रन के टारगेट के सामने टीम ने 16 ओवर में 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कूट्जी ने आखिरी 4 ओवर 37 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी...

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
thesootr

 IND Vs SA 2nd T20 : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 टी20 सीरीज खेली गईं। इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 सीरीज जीती हैं। 3 सीरीज ड्रॉ रही।

भारत को 3 विकेट से हारा

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। 125 रन के टारगेट के सामने टीम ने 16 ओवर में 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कूट्जी ने आखिरी 4 ओवर 37 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ 4 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए।

सूर्यकुमार यादव 4, तिलक वर्मा 20 रन बनाकर आउट

गकेबरहा में हो रहे इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम की हालत खराब हो गई. टीम ने 45 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 और तिलक वर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल, भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

125 रनों का आसान टारगेट

भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम के सामने 125 रनों का आसान टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने 45 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम ही रहे। फिर भारतीय टीम ने 87 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके, जबकि अभिषेक शर्मा 4, कप्तान सूर्यकुमार यादव 4, तिलक वर्मा 20 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए।

हादसा : एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल

गुजरात के बनासकांठा एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए हैं। कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

सीएम मोहन ने सिंगल क्लिक से जारी की लाड़ली बहना को 18वीं किस्त

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार  9 नवंबर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की मासिक किस्त ट्रांसफर की। एक क्लिक पर कुल 1573 करोड़ रुपए की राशि दी गई। इस मौके पर सीएम ने दोहराया कि यह राशि महिला सशक्तिकरण के लिए है और यह राशि बढ़ती रहेगी। इससे पहले उन्होंने शनिवार को बुधनी उपचुनाव में भी कहा था कि 1250 के बाद यह राशि 3000 और फिर पांच हजार हो जाएगी।

भारत ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संजू सैमसन के शतक के दम पर भारत ने 202 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 10 नवंबर को केबेरा में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। चार मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आज फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनलिस्ट भिड़ रहे हैं। दोनों टीमें इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने करिश्माई जीत दर्ज कर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

भारत ने 14.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से संजू सैमसन और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं। सैमसन ने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाया है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक लगाया था। वे लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं।

साउथ अफ्रीका को 203 रनों का लक्ष्य

भारत ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 203 रनों का लक्ष्य दिया है। डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से संजू सैमसन ने 107 रन बनाए, उन्होंने लगातार दूसरे टी-20 में शतक लगाया।

भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कुटजी ने 3 विकेट लिए। मार्को जेनसन, केशव महाराज, एन पीटर और पैट्रिक क्रुगर ने 1-1 विकेट लिया।

वरुण ने 2 विकेट चटकाए

वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन और पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर को कैच आउट कराया। क्लासेन ने 25 रन और मिलर ने 18 रन बनाए। मिलर 22 गेंदों पर सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का ही लगा सके।

12 रन बनाकर जैनसन आउट

रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर मार्को जैनसन का विकेट लिया। उन्होंने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए। बिश्नोई ने 3 विकेट लिए, उन्होंने पैट्रिक क्रुगर और एंडिले सिमेलाने को भी पवेलियन भेजा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Nov 08, 2024 21:48 IST
    India vs South Africa 1st T20: सैमसन ने लगातार दूसरे टी-20 में शतक लगाया

    संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक जड़ा, इससे पहले सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। वे लगातार 2 टी20 मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। सैमसन लगातार 2 टी20 मैचों में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के फिल साल्ट, साउथ अफ्रीका के रिले रूसो और फ्रांस के गुस्ताव मैकॉन ही ऐसा कर पाए हैं।



Sports News South Africa साउथ अफ्रीका india vs south africa 1st T20 series मैच संजू सैमसन इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका