ऋषभ पंत का मुंबई में होगा घुटने का ऑपरेशन, सचिन-युवराज समेत कई क्रिकेटर का इलाज कर चुके डॉ. पारदीवाला करेंगे ट्रीटमेंट

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ऋषभ पंत का मुंबई में होगा घुटने का ऑपरेशन, सचिन-युवराज समेत कई क्रिकेटर का इलाज कर चुके डॉ. पारदीवाला करेंगे ट्रीटमेंट

DEHRADUN. सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को 4 जनवरी को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया। यहां के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉ. पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।



पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी



30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी। पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। 



ये भी पढ़ें...






पंत का इलाज एक्सपर्ट्स की देखरेख में चाहता है बीसीसीआई



एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है। देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किए जाने का खर्च बोर्ड उठाएगा। बीसीसीआई पंत का आगे का इलाज वह अपने एक्सपर्ट्स की देखरेख में कराना चाहता था।



दिल्ली से घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट



भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर सुबह हुए सड़क दुर्घटना में हादसे में बाल-बाल बचे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई थी। इसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले थे।  

 


Rishabh Pant पंत के घुटने का ऑपरेशन कोकिलाबेन अस्पताल ऋषभ पंत को किया एयरलिफ्ट घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत Pant knee operation Kokilaben Hospital airlifted to Rishabh Pant injured cricketer Rishabh Pant ऋषभ पंत