पंत ने वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को खुशखबरी, स्वीमिंग पूल में चलते दिखे, पोस्ट में लिखा- छोटी-बड़ी हर चीज के लिए आभारी हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पंत ने वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को खुशखबरी, स्वीमिंग पूल में चलते दिखे, पोस्ट में लिखा- छोटी-बड़ी हर चीज के लिए आभारी हूं

MUMBAI. कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 मार्च, बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे स्वीमिंग पूल के अंदर पानी में चलते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक स्टिक है। पंत ने पोस्ट में लिखा, 'छोटी-बड़ी हर चीज के लिए आभारी हूं। बता दें कि पंत मैदान में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका जिक्र कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।




View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)



कुछ दिन पहले बैसाखी के सहारे चलते दिखे थे पंत



ऋषभ पंत कुछ दिन पहले बैसाखी के सहारे चलते दिखे थे। उन्होंने 10 फरवरी को कुछ फोटो पोस्ट किए थे। फोटो में पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार चलते नजर आए थे। इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर।'



30 दिसंबर 2022 को हुआ था हादसा



30 दिसंबर 2022 को भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उन्हें काफी चोटें आई थी। यह हादसा रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में तड़के हुआ था। पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे। वह खुद गाड़ी चला रहे थे। इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि कार की खिड़की तोड़कर वे बाहर निकले थे।


क्रिकेटर ऋषभ पंत Walking practice Practice in swimming pool Post of Cricketer Rishabh Pant Cricketer Rishabh Pant चलने की प्रैक्टिस Sports News स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस क्रिकेटर ऋषभ पंत की पोस्ट