सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, इस एक्ट्रेस को बनाया जीवनसाथी

author-image
Pooja Kumari
New Update
सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, इस एक्ट्रेस को बनाया जीवनसाथी

BHOPAL. भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने के रूमर्स के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर स्टार शोएब मलिक ने फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। शोएब मलिक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी निकाह की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है।

सना जावेद ने इंस्टा बायो में बदला अपना नाम

बता दें कि तस्वीरों में शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। वहीं सना जावेद दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान सना ने हैवी ज्वैलरी कैरी किया हुआ है। अपनी निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, "अलहम्दुलिल्लाह.."और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है।" वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोएब मलिक के साथ शादी की तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही अपने इंस्टा बायो में अपने नाम को बदल कर सना शोएब मलिक लिखा है।

क्या हैं "अपना कठिन चुनें" का अर्थ

इन सबके बीच सबसे दिलचस्प बात ये है कि बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद से उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। सानिया ने लिखा था, “शादी मुश्किल है तलाक मुश्किल है। अपना हार्ड चुनें, मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें, कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें, कम्यूनिकेशन कठिन है, बातचीत न करना कठिन है, अपना कठिन चुनें, जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। ये हमेशा मुश्किल रहेगी, लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं, बुद्धिमानी से चुनें।" बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी और साल 2018 में इन्होंने अपने बेटे इज़हान को जन्म दिया था।

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह

गौरतलब है कि शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी रचाई है। सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था। आयशा को तलाक देने के बाद शोएब ने सानिया मिर्जा से शादी की थी, वहीं अब उन्होंने सानिया से तलाक के रूमर्स के बीच सना जावेद से निकाह कर लिया है।








शोएब मलिक Shoaib Malik पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद सना जावेद सानिया मिर्जा का तलाक sania mirza divorce news Pakistani actress Sana Javed Sana Javed सानिया मिर्जा Sania Mirza