वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड- काम दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

आरोपी टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए शुरू में यह ठग छोटे- छोटे काम देते थे और बदले में उन्हें कुछ पैसे भी भेज देते थे।

Advertisment
author-image
CHAKRESH
New Update
online fraud

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chandigarh. नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश पंजाब पुलिस ने किया है। यह गैंग लोगों को वर्क फ्राम होम का झांसा देकर पूरे देश में ठगी करता था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( DGP ) गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने असम के विभिन्न जिलों से चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपी टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए शुरू में यह ठग छोटे- छोटे काम देते थे और बदले में उन्हें कुछ पैसे भी भेज देते थे। डीजीपी ने बताया कि, यह ठग बाद में, पीड़ित को बड़े रिटर्न का लालच देकर अलग-अलग बहाने से पैसे जमा करने के लिए कहते थे।  

असम से पकड़े गए चार आरोपी

असम से पकड़े गए चार आरोपियों की पहचान जहीरुल इस्लाम, रफीउल इस्लाम, महबूब आलम और अज़ीज़ुर रहमान के रूप में की गई है। पुलिस ने ठगों से दो स्वाइप मशीनें, दो बायोमेट्रिक स्कैनर, एक आई स्कैनर, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 38 पैन कार्ड, 32 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 16 सिम कार्ड, 10 वोटर कार्ड, नौ आधार कार्ड, 10 बैंक खाता पासबुक व चेक बुक भी बरामद की हैं। इन ठगों के पास से पांच सरकारी मोहरें, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो पेन ड्राइव और एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है।

महिला को लगाया था 25 लाख का चूना

पुलिस ने बताया कि एक महिला को ठगों ने 25 लाख रुपए का चूना लगाया था। उस महिला की शिकायत के बाद साइबर अपराध टीम ने मामले की जांच की और पाया कि गिरोह असम से अपना ऑपरेशन चला रहा था। जहीरुल इस्लाम और रफीउल इस्लाम नाम के आरोपी को असम के नगांव जिले से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने खुलासा किया कि वे ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए एक ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे और जल्दी पैसा कमाने के लिए, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड और आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों के दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे। इस फ्रॉड के लिए वो एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करते थे।

क्रिप्टोकरेंसी में मुख्य सरगना को मिल रहा था पैसा

गुवाहाटी से गिरफ्तार किए गए महबूब आलम ने खुलासा किया कि उसने कमीशन के आधार पर अज़ीज़ुर रहमान को बैंक खाते उपलब्ध कराए थे। अजीजुर रहमान को असम के मोरीगांव जिले से गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला है कि गिरोह ने अब तक 23 राज्यों के 160 लोगों को चूना लगाया है। पुलिस ने बताया कि कई और पीड़ितों के सामने आने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि विदेशों से इस धोखाधड़ी रैकेट को संचालित करने वाले सरगनाओं को क्रिप्टोकरेंसी में पैसा मिल रहा था। 

तेजी से फैल रहा वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड