सीआरपीएफ में मेडिकल ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में 281 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती, IOCL में भी नौकरी

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
सीआरपीएफ में  मेडिकल ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में 281 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती, IOCL में भी नौकरी

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी करने का बेहतर मौका है। सीआरपीएफ द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  चिकित्सा अधिकारी के 18 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 10 जुलाई 2023 से पहले सीआरपीएफ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट https://crpf.gov.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का नाम







  • विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी







शैक्षणिक योग्यता





आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। crpf आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा।





आयुसीमा





crpf में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 70 साल होनी चाहिए।





आवेदन फीस





इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





सैलरी





इस भर्ती में चयन होने पर कैंडिडेट को हर महिने 85 हजार रूपए मिलेंगे।







  • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...







1.एसबीआई  में प्रबंधक समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती





इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास Indian Oil Corporation Limited में नौकरी पाने का शानदार मौका है। IOCL ने 6 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक साइट www.iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 10 अगस्त का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण







  • ग्रेजुएट अपरेंटिस इंजीनियर







शैक्षणिक योग्यता





उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता B.E/ B.Tech/ ME/ M.Tech होनी चाहिए।





इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





IOCL में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 26 साल होनी चाहिए।





आवेदन फीस





इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





सैलरी





इस भर्ती में चयन होने पर कैंडिडेट को हर महिने 50 हजार रूपए से 1 लाख 60 हजार रूपए हर महिने मिलेंगे।





चयन प्रक्रिया





इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में  GATE 2023 Exam/Personal Interview (PI)/Group Discussion (GD)/Group Task (GT) में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।





2.OPSC में वन रक्षक पदों पर नोटिफिकेशन जारी





ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) द्वारा सहायक वन संरक्षक समेत 176 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट https://www.opsc.gov.in/ के माध्यम से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण







  • वन रेंजर



  • सहायक वन संरक्षक






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन और जूलॉजी या स्नातक की डिग्री में से एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    ओडिशा लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 38 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    Odisha Public Service Commission में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 38 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 8 हजार से 9 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार को ओडिया भाषा पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए।





    3.नौसेना डॉकयार्ड मुंबई ने 281 अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्ती





    रक्षा मंत्रालय (नौसेना) नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल मुंबई के द्वारा ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे Naval Dockyard Mumbai की वेबसाइट https://www.dasapprenticembi.recttindia.in  पर जाकर 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार 8वीं/ 10वीं/ ITI पास होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    Naval Dockyard Mumbai में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 21 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 6 हजार रूपए से 7 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    4.दिल्ली विकास प्राधिकरण में पटवारी समेत अन्य 687 पदों पर भर्ती





    दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में पटवारी, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर समेत अन्य पदों पर नोटिफिकेशन जारी कि है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 2 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें...





    पदों का विवरण







    • जूनियर सक्रेटरियत असिस्टेंट



  • पटवारी


  • जूनियर इंजीनियर (सिविल)


  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)


  • असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास 12th Pass, Graduation, Diploma, CA, MBA, M.Com, ICWA की डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    DDA में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए SC/SC/PWBD/EXM के लिए आवेदन फ्री है, वही अन्य सभी उम्मीदवार को 1000 रूपए आवेदन फीस देना होगा।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 5 हजार 200 रूपए से 20 हजार 200 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...









    jobs in central reserve police force दिल्ली विकास प्राधिकरण में पटवारी भर्ती ओपीएससी में वन रक्षक पदों पर नोटिफिकेशन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी Patwari Recruitment in Delhi Development Authority Notification on Forest Guard posts in OPSC Indian Oil Corporation Limited