महंगाई की मार झेल रही आम जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें गिरती जा रही है। बता दें कि पिछले एक साल में कच्चे तेल की कीमतें 24% और जुलाई 2024 से अब तक 15% से अधिक गिर चुकी हैं, लेकिन भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस गिरावट का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया है।
कच्चे तेल की किमतों में आई भारी गिरावट
अमरीका में मंदी की आशंका और चीन में सुस्ती के कारण क्रूड ऑयल की कीमतें मंगलवार को 5% और बुधवार को 1% गिर गईं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे और ब्रेंट क्रूड ऑयल 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जोकि पिछले 9 महीने का सबसे निचला स्तर है।
इसलिए आई गिरावट
अमरीका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुस्ती और चीन में आर्थिक मंदी की वजह से क्रूड ऑयल की मांग में कमी आई है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में सुस्ती के कारण पेट्रोल-डीजल की डिमांड पर नकारात्मक असर पड़ रहा है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमतें गिर रही हैं।
लीबिया से कच्चे तेल की सप्लाई फिर से शुरू होने की संभावना के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है। लीबिया में विरोधी सरकारों के बीच विवाद के कारण ऑयल फील्ड बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब लीबिया सेंट्रल बैंक के गवर्नर की नियुक्ति के बाद तेल उत्पादन और एक्सपोर्ट फिर से शुरू होने की उम्मीद है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमतें गिर रही हैं।
ओपेक देश क्रूड ऑयल उत्पादन में कटौती के अपने निर्णय पर एक बार फिर विचार कर रहे हैं। सऊदी अरब एशियाई बाजार में बेचे जाने वाले सभी किस्म के कच्चे तेल के दाम कम करने की योजना बना रहा है, जिससे क्रूड ऑयल की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।
ऐसे घटी इनकी कीमतें
क्रूड ऑयल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं। क्रूड ऑयल की कीमतें इस प्रकार रहीं:
29 सितंबर, 2023 - 97.01 डॉलर प्रति बैरल
07 दिसंबर, 2023 - 74.5 डॉलर प्रति बैरल
09 अप्रैल, 2024 - 90.6 डॉलर प्रति बैरल
04 जून, 2024 - 77.5 डॉलर प्रति बैरल
04 जुलाई, 2024 - 87.4 डॉलर प्रति बैरल
04 सितंबर, 2024 - 73.2 डॉलर प्रति बैरल।
क्या आपको भी मिलेगा इसका फायदा
कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट से सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि उन्हें सस्ते में क्रूड ऑयल मिलेगा। लेकिन आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि तेल कंपनियां अक्सर पूर्व में हुए घाटे का बहाना बनाकर कीमतों में कटौती को टाल देती हैं। अगस्त 2024 में सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल बेचने पर 9.3 रुपए प्रति लीटर और डीजल बेचने पर 7.6 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा था, जो अब 13-14 रुपए प्रति लीटर होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक