भूलकर भी नहीं रखें ये 10 पासवर्ड, चुटकियों में हो जाएंगे फ्रॉड के शिकार

स्कैमर्स लोगों को अलग-अलग ट्रिक्स से ठगी का शिकार बना रहे हैं। चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक ( Cyber Attack ) के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
Cyber Attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसकी जानकारी सिर्फ हमें होती है, लेकिन कई बार हम बहुत आसान सा पासवर्ड रख लेते हैं, जो कि हमारे लिए खतरा पैदा कर देता है। आसान पासवर्ड रखकर हम साइबर अपराधियों को निमंत्रण देते है। ज्यादातर लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या कोई खास दिन या मोबाइल नंबर को अपने पासवर्ड बनाते हैं। इस तरह के पासवर्ड हैकर्स के लिए सबसे आसान होता है हैक करना। आसान या कमजोर पिन- पासकोड लगाने का मतलब है कि उसे आसानी से हैक किया जा सकता है। ( cyber criminals )

चुटकियों में हो जाएंगे फ्रॉड के शिकार

चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक ( Cyber Attack ) के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ। स्कैमर्स सबसे ज्यादा भारत के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। ( phishing scams )

आसान या कमजोर पिन लगाने से बचे

दरअसल सिक्योरिटी कोड्स की मजबूती जानने के लिए एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में करीब 34 लाख पिन कोड्स की जांच की गई। इसमें पता चला कि भारत में लोग कौन से पिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इनमें से कोई कोड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका अकाउंट या डिवाइस आसानी से हैक किया जा सकता है।

सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं ये 4 डिजिट पिन ( Most common password India )

  • 1234
  • 1111
  • 0000
  • 1212
  • 7777
  • 1004
  • 2000
  • 4444
  • 2222
  • 6969
  • 9876

मोबाइल नंबर को न बनाएं पासवर्ड

बहुत लोग अपने फोन के शुरू के या फिर आखिरी के 4 डिजिट को अपना पासवर्ड बना लेते है। कई बार लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ को भी पासवर्ड बनाते है, जिस वजह से वह आसानी से ठगी का शिकार हो जाते है। हैकर्स आसानी से उनका अकाउंट हैक कर लेते हैं। 

ये रहे सबसे यूनीक पासवर्ड और पिन

  • 8557
  • 8438
  • 9539
  • 7063
  • 6827
  • 6793
  • 0738
  • 6835
  • 8093 
  • 6098
  • 4951
Cyber attack cyber criminals Most common password India phishing scams