दिल्ली एम्स के सर्वर को हैकर्स ने बनाया निशाना, साइबर सिक्योरिटी ने फेल किया मैलवेयर अटैक; अस्पताल ने खुद दी जानकारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दिल्ली एम्स के सर्वर को हैकर्स ने बनाया निशाना, साइबर सिक्योरिटी ने फेल किया मैलवेयर अटैक; अस्पताल ने खुद दी जानकारी

NEW DELHI. दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। इसकी जानकारी अस्पताल ने खुद ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा एम्स, नई दिल्ली में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मंगलवार 6 जून दोपहर करीब 3 बजे एक मैलवेयर अटैक का पता चला। हालांकि साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया है।




— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) June 6, 2023



पहले भी हो चुका है साइबर अटैक



ऐसा अटैक एम्स पर पहली बार नहीं हुआ है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पर साइबर अटैक के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल नवंबर महीने में भी अस्पताल पर ransomware attack नाम का एक साइबर हमला हुआ था। इसकी वजह से कई दिनों तक मरीज परेशान हुए थे। अस्पताल के कई सर्वर बाधित हो गए थे।



साइबर अटैक से हुआ था काफी नुकसान



पिछले साल हुए एम्स पर हुए साइबर अटैक की वजह से अस्पताल के रोजमर्रा के काम जैसे नियुक्ति, मरीजों के रजिस्ट्रेशन, डिस्चार्ज स्लिप आदि की जानकारी पर काफी असर पड़ा था। साइबर अटैक का मामला इतना बड़ा था कि दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी इसकी जांच में जुट गए थे।



ये खबर भी पढ़िए..



जैसलमेर में युवक ने युवती को किया किडनैप, घास में आग लगाई और लड़की को गोद में उठाकर लिए फेरे; वीडियो वायरल



हॉन्गकॉन्ग से हुआ था साइबर अटैक



जांच में पता चला था कि हॉन्गकॉन्ग की 2 ईमेल आईडी से एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक किया गया था। इस अटैक में चीन का हाथ होने की जानकारी भी मिली थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक ऑपरेशंस (IFSO) ने इसका खुलासा किया था।


दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक दिल्ली एम्स AIIMS cyber security system hospital itself gave information malware attack cyber attack on Delhi AIIMS server Delhi AIIMS एम्स साइबर सिक्योरिटी सिस्टम अस्पताल ने खुद दी जानकारी मैलवेयर अटैक