चक्रवात मैंडूस देर रात तमिलनाडु के तट से टकराया, 65 पेड़ गिरे, 16 जिलों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, दो दिन तेज बारिश का अलर्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
चक्रवात मैंडूस देर रात तमिलनाडु के तट से टकराया, 65 पेड़ गिरे, 16 जिलों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, दो दिन तेज बारिश का अलर्ट

CHENNAI. चक्रवात मैंडूस 9 दिसंबर की देर रात तमिलनाडु के तट से टकरा गया। तेज हवाओं के चलते 3 घंटे में ही 65 पेड़ गिर गए। मौसम विभाग का कहना है कि लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 10 दिसंबर को तूफान कमजोर पड़ जाएगा। तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है। हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई। उसके परिसर में लगा पेड़ भी गिर गया है। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है।



तूफान से नुकसान



चेन्नई में दीवार गिरने से पार्किंग में खड़ी तीन कारें डैमेज हो गईं।




— ANI (@ANI) December 10, 2022



चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके में एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और कई इलाकों में पानी भर गया।




— ANI (@ANI) December 10, 2022



यह खबर भी पढ़िए






आज भी कई जगह तेज बारिश का अलर्ट



चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते चेन्नई और कुड्डालोर समेत 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की वॉर्निंग है।0 तूफान की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था।  



मैंडूस का मध्य प्रदेश में भी असर



मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, मैंडूस के असर से मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा। फिलहाल इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिख रहा है। चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में अगला हफ्ता मौसम के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहेगा। पहले तो टेम्परेचर बढ़ेगा, लेकिन फिर बादल, बारिश की वजह से गिरावट आएगी।

प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रहेगा।


Cyclone Mandus चक्रवात न्यूज चक्रवात मैंडूस के फोटोज चक्रवात मैंडूस से नुकसान चक्रवात मैंडूस तमिलनाडु से टकराया चक्रवात मैंडूस Cyclone News Cyclone Mandus Photos Cyclone Mandus Damages Cyclone Mandus hit Tamil Nadu coast