CHENNAI. चक्रवात मैंडूस 9 दिसंबर की देर रात तमिलनाडु के तट से टकरा गया। तेज हवाओं के चलते 3 घंटे में ही 65 पेड़ गिर गए। मौसम विभाग का कहना है कि लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 10 दिसंबर को तूफान कमजोर पड़ जाएगा। तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है। हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई। उसके परिसर में लगा पेड़ भी गिर गया है। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है।
तूफान से नुकसान
चेन्नई में दीवार गिरने से पार्किंग में खड़ी तीन कारें डैमेज हो गईं।
#CycloneMandous aftermath | A wall collapsed in T Nagar area of Chennai and caused serious damage to three cars that were parked near it. Nobody was present in the cars at the time of the incident.#TamilNadu pic.twitter.com/oxoeAhcHlJ
— ANI (@ANI) December 10, 2022
चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके में एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और कई इलाकों में पानी भर गया।
#CycloneMandous | A large tree uprooted in Nungambakkam area of Chennai due to strong winds. Visuals from 4th Lane Nungambakkam High Road. #TamilNadu pic.twitter.com/hgCOu068cu
— ANI (@ANI) December 10, 2022
यह खबर भी पढ़िए
आज भी कई जगह तेज बारिश का अलर्ट
चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते चेन्नई और कुड्डालोर समेत 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की वॉर्निंग है।0 तूफान की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था।
मैंडूस का मध्य प्रदेश में भी असर
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, मैंडूस के असर से मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा। फिलहाल इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिख रहा है। चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में अगला हफ्ता मौसम के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहेगा। पहले तो टेम्परेचर बढ़ेगा, लेकिन फिर बादल, बारिश की वजह से गिरावट आएगी।
प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रहेगा।