बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवात ( hurricane ) बना हुआ है। मौसम विभाग ने तूफान रेमल ( Remal ) के आने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। गुरुवार यानी 23 मई को चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm ) के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश होगी जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मौजूद एक कम दबाव की प्रणाली के शुक्रवार को गहरे दबाव में परिवर्तित होने और उसके बाद अगले दिन पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद रविवार शाम यानी 26 मई को यह एक भीषण चक्रवात के तौर पर बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को रविवार तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है।
/sootr/media/post_attachments/5210383b-563.webp)

कहां होगा तूफान का लैंडफॉल
यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है और 24 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बन सकता है। इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है और 25 मई की सुबह पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 26 मई की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तट के करीब पहुंच सकता है। हालांकि कोई स्पष्ट लैंडफॉल नहीं है या यह चक्रवात कहां टकराएगा।
बंगाल के किन इलाकों में भारी बारिश
हालांकि 26 अगस्त रविवार को अलीपुर मौसम विभाग की ओर से तटीय जिलों में आपदा की भविष्यवाणी की गई थी। उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में शनिवार और रविवार को बारिश होगी। तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। चक्रवात रेमल की गति क्या होगी? यह साफ नहीं है। शनिवार को इन तीन जिलों में 70 से 110 मिमी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। रविवार को इन तीनों जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
/sootr/media/post_attachments/ffb5019b-5c0.jpg)
किसने दिया तूफान का नाम?
कुल मिलाकर यह साफ है कि चक्रवात रेमल बनेगा। लेकिन, इसका लैंडफॉल कहां होगा? बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल का तट, कहां इसका सबसे ज्यादा असर होगा या इसकी ताकत या कितनी होगी? यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। ध्यान दें कि रेमल का अर्थ रेत है। यह एक अरबी शब्द है। यह नाम ओमान ने दिया है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें