/sootr/media/media_files/2025/01/22/PbebbnDjM82zT8lK9X6g.jpg)
भारत में करोड़ों लोगों की पहचान खतरे में है, क्योंकि एक वेबसाइट बिना किसी सुरक्षा के आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) और वाहन आरसी (Vehicle RC) जैसे संवेदनशील दस्तावेज महज 30 से 40 रुपए में बेच रही है। यह सबकुछ बिना OTP (One-Time Password) या बायोमेट्रिक सत्यापन के हो रहा है, जो कि सरकारी सिस्टम के लिए बड़ा खतरा है। इस पोर्टल पर यह सभी दस्तावेज आसानी से डाउनलोड किए जा रहे हैं।
घर बैठे बनवा सकते हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स , एक कॉल पर बुलाएं संगवारी
यहां हो रहा आपके पर्सनल डेटा का सौदा
यह वेबसाइट, जिसका नाम https://cscprintportal.org.in है, गूगल क्लाउड सर्वर (Google Cloud Server) पर होस्ट है और सरकारी एपीआई (API) से जुड़ी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह पोर्टल बिना कोई दस्तावेज सत्यापित किए, फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card) और पैन कार्ड जारी कर देती है। यह सबकुछ किसी सरकारी केन्द्र से जुड़ी प्रक्रिया के बिना हो रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पोर्टल किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। साथ ही बड़ा सवाल यह भी है कि जिन सरकारी वेबसाइटों पर आम आदमी का व्यक्तिगत जानकारी का डेटा कितना सुरक्षित है।
आपके पास एक्स्ट्रा पैन कार्ड है तो करें ये उपाय, वरना हो सकती है सजा
100 रुपए में बदलवा लो मोबाइल नंबर
पोर्टल की सर्विस को जांचने पर पता चला कि 100 रुपए में किसी का आधार कार्ड (Aadhaar Card) का मोबाइल नंबर बदल दिया जाता है, जबकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सरकारी प्रक्रियाओं से जुड़ी है। इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से आधार और पैन कार्ड का डेटा लीक हो सकता है, जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है।
अब ऑनलाइन होगा आरसी ट्रांसफर, नहीं जाना होगा RTO ऑफिस
बिना OTP डाउनलोड करवा लो PAN CARD
इस पोर्टल पर दस्तावेजों को अपलोड करने या डाउनलोड करने के लिए 30-40 रुपए की मामूली राशि ली जाती है। यह भी रिपोर्ट किया गया है कि बिना OTP के पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र बिना किसी सत्यापन के डाउनलोड किए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी पहचान चुरा सकता है और इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में कर सकता है।
इस दिन के बाद FREE में अपडेट नहीं होगा आधार कार्ड, लगेंगे इतने रुपए
फर्जी प्रमाण-पत्र भी दो मिनट में
इस पोर्टल के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) और वाहन आरसी (Vehicle RC) भी बनाए जा रहे हैं। किसी भी वाहन का RC (Registration Certificate) नंबर डालते ही उसकी ऑरिजिनल आरसी डाउनलोड हो जाती है, जो केवल ऑनलाइन आवेदन करने पर ही सरकारी पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।
सरकारी सिस्टम की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है...
पोर्टल सरकारी मिलीभगत से चल रहा है। वेबसाइट का सिस्टम गूगल क्लाउड सर्वर पर होस्ट है। वेबसाइट किसी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। सबसे खतरनाक बात यह कि वेबसाइट रियल टाइम में आधार कार्ड की जानकारी दे रही है। ऐसा तभी संभव है जब आधार के सरकारी सर्वर तक इसका कनेक्शन हो। वेबसाइट एक अन्य URL से एपीआई के जरिए जुड़ी है, क्योंकि वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन छिपाया है। यह 2021 से सक्रिय है और बार-बार URL बदलती रहती है ताकि पकड़ न आए। वेबसाइट पर QR कोड से पैसे ले रहे हैं। यानी, लोग बिना सोचे-समझे पेमेंट कर रहे हैं, जबकि यह वेबसाइट पूरी तरह संदिग्ध है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक