क्या कर रहा दाऊद इब्राहिम का बेटा, अंडरवर्ल्ड डॉन बना या फिर…

दाऊद इब्राहिम का बेटा मोइन इब्राहिम उसके अंडरवर्ल्ड कारोबार में कोई दिलचस्पी नहीं रखता और उसका झुकाव धर्म की ओर है। पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को इस बात से निराशा हुई है कि उसका बेटा उसकी आपराधिक विरासत को आगे नहीं बढ़ा रहा।  

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
dawood ibrahim's son
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दाऊद इब्राहिम, जो एक समय मुंबई का सबसे बड़ा अंडरवर्ल्ड (Underworld) डॉन (Don) माना जाता था, आज पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा हुआ है। एक जमाना था जब मुंबई (Mumbai) का पूरा अंडरवर्ल्ड दाऊद के हाथों में था। उसके संपर्क बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars), क्रिकेटर्स (Cricketers), और नेताओं तक फैले हुए थे। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद को भारत छोड़ना पड़ा, और तब से लेकर आज तक वह पाकिस्तान के कराची (Karachi) में छुपा हुआ है। अब दाऊद की उम्र बढ़ चुकी है, और सवाल यह उठता है कि क्या उसका बेटा मोइन इब्राहिम (Moin Ibrahim) भी उसके नक्शे कदम पर है।

अंडरवर्ल्ड और पारिवारिक जिंदगी

दाऊद का बेटा मोइन, जिसे मोइन कासकर (Moin Kaskar) के नाम से भी जाना जाता है, अपनी जिंदगी में एक अलग रास्ता अपना चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दाऊद के कारोबार (Business) में मोइन की कोई दिलचस्पी नहीं है। उसके चाचा इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar), जिनसे पुलिस ने पूछताछ की, ने खुलासा किया कि मोइन का झुकाव धर्म (Religion) की ओर है। उसने धर्म के प्रति अपनी आस्था को प्राथमिकता दी है और अपना अधिकांश समय मस्जिद (Mosque) में बिताता है। 2017 में, एक अफवाह फैली थी कि मोइन मौलाना (Maulana) बन चुका है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

महादेव सट्टा ऐप का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन ! ED ने किया चौकाने वाला खुलासा

अंडरवर्ल्ड की दुनिया से दूर

दाऊद इब्राहिम ने जो आपराधिक साम्राज्य खड़ा किया था, उसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि शायद उसका बेटा मोइन उसकी गद्दी संभालेगा। लेकिन, दाऊद की विरासत को आगे बढ़ाने में मोइन की रुचि नहीं है। वह अपने पिता के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से दूरी बनाए हुए है और उसे चलाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि मोइन पूरी तरह से अपराध की दुनिया से दूर रहना चाहता है। दरअसल दाऊद इब्राहिम का बेटा मोइन किसी प्रकार का डॉन बनने की राह पर नहीं है। उसने अपने जीवन में धर्म को ही प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही, मुंबई का अंडरवर्ल्ड भी अब पहले जैसा नहीं रहा। दाऊद का प्रभाव भी अब समाप्ति की ओर है।

उद्धव ठाकरे के कैंडिडेट के प्रचार के लिए उतरा Ibrahim moosa, 93 ब्लास्ट में मिल चुकी है 10 साल की सजा

दाऊद का व्यापार और परिवार

दाऊद इब्राहिम ने अपने जीवनकाल में अनेक व्यवसाय खड़े किए थे, जिनमें से कुछ अब भी चल रहे हैं। परंतु, मोइन इन सब से दूर रहना पसंद करता है। इकबाल कासकर ने बताया कि दाऊद इब्राहिम इस वजह से भी तनाव में है क्योंकि उसका बेटा उसकी विरासत को नहीं संभाल रहा है। दाऊद इब्राहिम की खुद की हालत भी अब ठीक नहीं है, और वह लगभग अंडरवर्ल्ड की दुनिया से गायब हो चुका है।

FAQ

क्या दाऊद इब्राहिम का बेटा मोइन अंडरवर्ल्ड में सक्रिय है?
नहीं, मोइन इब्राहिम का झुकाव धर्म की ओर है और उसे अंडरवर्ल्ड में कोई रुचि नहीं है।
मोइन इब्राहिम कौन है?
मोइन इब्राहिम दाऊद इब्राहिम का बेटा है और उसे मोइन कासकर के नाम से भी जाना जाता है।
क्या मोइन इब्राहिम ने दाऊद का कारोबार संभाल लिया है?
नहीं, मोइन को दाऊद के कारोबार में दिलचस्पी नहीं है और वह उससे दूर रहना पसंद करता है।
मोइन का धर्म की ओर झुकाव कैसे है
मोइन इब्राहिम मस्जिद में अधिक समय बिताता है और उसके चाचा के अनुसार उसका झुकाव पूरी तरह धर्म की ओर है।
क्या मोइन इब्राहिम मौलाना बन चुका है?
2017 में यह खबर आई थी कि मोइन मौलाना बन गया है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 

 

 

Dawood Ibrahim Moin Ibrahim Bollywood अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम क्रिकेटर्स दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम