नया साल आने से पहले निपटा लें ये 5 काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नया साल आने से पहले निपटा लें ये 5 काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

NEW DELHI. नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। नए साल में कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। कुछ जरूरी कामों की डेडलाइन भी खत्म होने वाली है। अगर आपने ये काम दिसंबर में ही पूरे नहीं किए तो नए साल में आप परेशान हो सकते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना होगा मुश्किल

अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी एड कर लीजिए। सेबी ने डीमेट अकाउंट में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर दी है। नॉमिनी एड नहीं करने पर डीमेट अकाउंट फ्रीज हो सकता है। म्यूचुअल फंड में भी नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है।

आयकर रिटर्न फाइल

कई टैक्स पेयर्स ने आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है। इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तय की गई थी। ऐसे टैक्स पेयर्स को 31 दिसंबर के साथ अपडेटेड ITR फाइल करना होगा। वरना 1 जनवरी से और ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

RBI ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट संशोधित करा लें। इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है। अगर आपने भी बैंक लॉकर लिया है तो एग्रीमेंट जल्द ही पूरा कर लें।

UPI ID हो जाएगी बंद

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI आईडी को बंद करने का फैसला किया है। ऐसी UPI आईडी जिसका इस्तेमाल पिछले 1 साल से नहीं किया गया है। उन्हें बंद कर दिया जाएगा। अगर आपके पास भी ऐसी कोई यूपीआई आईडी है तो उससे तत्काल ट्रांजेक्शन कर लीजिए।

SBI की स्कीम होगी बंद

भारतीय स्‍टेट बैंक की अमृत कलश फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम 31 दिसंबर को बंद हो जाएगी। ये 400 दिन की FD है, जो 7.60 प्रतिशत ब्याज दे रही है। इसमें प्रीमैच्‍योर और लोन की सुविधा दी जाती है।

income tax return file share market New Year 2024 changes in rules in the new year यूपीआई आईडी आयकर रिटर्न फाइल शेयर मार्केट नया साल 2024 नए साल में नियमों में बदलाव UPI ID