बिजनौर. उत्तरप्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में 15 अक्टूबर, शुक्रवार रात को अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के रेहड़ थाना इलाके के हसनपुर गांव में विजयदशमी के अवसर पर रामलीला (Ramleela) का आयोजन किया जा रहा था। इसी रामलीला में गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह दशरथ (Dasrath Character Death) राजा का किरदार निभा रहे थे। रामलीला में भगवान राम के वनवास जाने का मंचन हो रहा था। इस दौरान अपने किरदार को लेकर राजेन्द्र सिंह भावुक हो गए।
पर्दा गिरने के बाद मौत का पता चला
रामलीला मंचन में सुमंत को राम के बिना आता देख राजा दशरथ भावुक हो गए। भगवान श्रीराम के वियोग में वे राम-राम चिल्लाने लगे। राम-राम बोलने के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह अचानक मंच पर गिर गए। उन्हें मंच से गिरते देख लोग उनकी एक्टिंग समझकर ताली बचाते रहे। पर्दा गिरा तो साथी कलाकारों ने राजेंद्र सिंह को उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
20 साल से निभा रहे राजा दशरथ का रोल
राजेंद्र सिंह पिछले 20 सालों से इस रामलीला में राजा दशरथ का रोल अदा करते चले आ रहे थे और उनका अभिनय इतना संजीव था की लोग उसको देख कर भाव-विभोर हो जाते थे। मृतक राजेंद्र सिंह अपने पीछे परिवार में 2 बेटी और 3 बेटों को छोड़ गए हैं, उनके जाने के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रामलीला तो हमेशा होती रहेगी लेकिन जो अभिनय राजेंद्र सिंह ने किया है और वह मंच पर वो छाप छोड़ गए हैं उसे कोई पूरी नहीं कर पाएगा।