दिल्ली चुनाव : AAP की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की सीट से अवध ओझा को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब आम आदमी पार्टी ने 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
delhi-assembly-election-2024-aap-candidate-list
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी करते हुए आप ने चौंकाने वाले बदलाव किए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट से शिक्षाविद् अवध ओझा को टिकट दिया है। मनीष सिसोदिया अब दक्षिण दिल्‍ली की जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, पालम से जोगिंदर सोलंकी और नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है।

अब मादीपुर से लड़ेंगी राखी बिड़ला

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। जिसमें आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक और मुंडका सीट से जसबीर कारला कैंडिडेट बनाया है। साथ ही राखी बिड़ला की भी सीट बदली गई है। राखी बिड़ला को मादीपुर से टिकट दिया है। जनकपुरी से प्रवीण कुमार और बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने कई नए चेहरों को भी प्रत्याशी बनाया गया हैं। पदमश्री जितेंद्रसिंह शंटी को शाहदरा से टिकट दिया है। शंटी पिछले चुनाव में शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी थे।

delhi aap candidate list

कई चौंकाने वाले बदलाव

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने हैरान करने वाले फैसले लेते दूसरी लिस्ट में बड़े बदलाव किए है। पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। सिसोदिया को पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया। इसके बजाय, उन्हें दक्षिण दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा को टिकट दिया गया है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे और एक ऑनलाइन शिक्षक के तौर पर मशहूर हैं। सिसोदिया पटपड़गंज से लगातार 3 बार विधायक के हैं, उन्होंने पिछला चुनाव बहुत कम अंतर से जीता था, ऐसे में उनको लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं।

delhi aap candidate list

दिलीप पांडे और हाजी यूनिस का टिकट काटा

इसके अलावा, पार्टी ने दिलीप पांडे का टिकट काट दिया है। उनकी जगह तिमारपुर से बीजेपी से आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्‌टू को दिया गया है। दिलीप पांडेय का टिकट काटे जाने के विरोध में 67 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने अब तक जिन नेताओं को टिकट दिया है, उनमें प्रेम कुमार चौहान (देवली) अंजना पारछा (त्रिलोकपुरी) विकास बग्गा (कृष्णा नगर) गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू) शामिल हैं। मुस्‍तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी यूनिस का टिकट काटकर तेजतर्रार कार्यकर्ता आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है। इसी तरह से बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह का भी टिकट कट गया है। भूपिंदर सिंह की जगह सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

दो हारे हुए प्रत्याशियों पर फिर दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक दो लिस्ट जारी करते हुए 31 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी ने 3 विधायकों की सीट बदली है। जिसमें राखी बिडलान (मंगोलपुरी से मादीपुर) मनीष सिसोदिया (पटपड़गंज से जंगपुरा) और प्रवीण कुमार (जंगपुरा से जनकपुरी) शामिल हैं। पार्टी ने पिछली बार हार चुके 2 प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया है। दीपक सिंघला (विश्वास नगर) सरिता सिंह (रोहतास नगर) शामिल हैं। आम आदमी पार्टी ने इससे पहले 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आप का हाथ थामने वाले 6 नेताओं को टिकट दिया गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मनीष सिसोदिया Aam Aadmi Party पटपड़गंज विधानसभा सीट प्रत्याशियों की लिस्ट अरविंद केजरीवाल न्यूज आम आदमी पार्टी Delhi assembly elections दिल्ली विधानसभा चुनाव अवध ओझा अरविंद केजरीवाल