Delhi Elections LIVE : दोपहर 3 बजे तक 46.55% मतदान दर्ज किया गया

राष्ट्रीय राजधानी में आज विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.73 लाख महिलाएं और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आज सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने सुरक्षा और सुचारु मतदान के लिए 42 हजार पुलिसकर्मियों समेत केंद्रीय बलों की तैनाती की है। कुल 699 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें प्रमुख चेहरों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और अलका लांबा शामिल हैं। चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल प्रसारित किए जा सकेंगे। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मतगणना 8 फरवरी को होगी।   

इस चुनाव के लिए 13 हजार 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 210 मॉडल बूथ, 70 महिला बूथ और 70 दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।

------------------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 46.55% वोटिंग हो चुकी थी। मतदान में सबसे आगे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का क्षेत्र रहा, जहां अब तक 52.73% मतदान दर्ज किया गया है। यह क्षेत्र भाजपा सांसद मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

------------------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली में मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तुगलकाबाद विधायक दिनेश मोहनिया पर एक महिला ने फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। 

इसके अलावा, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। मतदान के बीच इन मामलों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।  

आरोपों के बाद संबंधित क्षेत्रों में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। विपक्षी दलों ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जबकि AAP ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। मामले को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है।

------------------------------------------------------------------------------------------------

भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में बुर्का पहनी महिलाओं के जरिए फर्जी मतदान कराया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिससे माहौल में तनाव और हंगामा पैदा हो गया। 

इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों ने दूसरों के नाम पर वोट डाल दिए। हालांकि, पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि नामों में समानता होने के कारण भ्रम की स्थिति बनी। 

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में जांच शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नॉर्थ एवेन्यू एन ब्लॉक में लोगों को 2000-3000 रुपये देकर प्रभावित किया गया और उनकी उंगलियों पर स्याही लगाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब चुनाव आयोग के सामने खुलेआम हो रहा है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। फिलहाल पुलिस और चुनाव अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

------------------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली में मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 33.31% मतदान दर्ज किया गया है।

------------------------------------------------------------------------------------------------

सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग

दिल्ली चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग, मुस्तफाबाद सीट पर सर्वाधिक 12.17% मतदान

------------------------------------------------------------------------------------------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला अपना वोट

नई दिल्ली के डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना वोट किया है.

------------------------------------------------------------------------------------------------

699 उम्मीदवार मैदान में, कई बड़े नेताओं पर नजर 

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 602 पुरुष, 96 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।   

प्रमुख उम्मीदवारों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, अलका लांबा जैसे नाम शामिल हैं। इन नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है।  

सुरक्षा के लिए 42 हजार पुलिसकर्मी तैनात  

चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के 42 हजार जवानों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 150 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, दस राज्यों के सशस्त्र बलों की भी मदद ली जा रही है।  

सुरक्षा व्यवस्था के तहत राजधानी में 43 प्रमुख और 100 से अधिक छोटी सीमा चौकियों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वाहनों की जांच के लिए विशेष निगरानी दलों को भी सक्रिय किया गया है।  

शाम साढ़े 6 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा और इस दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का प्रसारण नहीं किया जा सकेगा। मतदान समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे प्रकाशित किए जा सकते हैं।  

AAP और भाजपा में मुख्य मुकाबला  

इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। दोनों ही दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के जरिए स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है।  

8 फरवरी को मतगणना के बाद स्पष्ट होगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  • Feb 05, 2025 09:30 IST

    PM मोदी और गृहमंत्री ने की लोगों से की वोटिंग की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

    वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।



BJP चुनाव आयोग AAP Aadmi Party CONGRESS दिल्ली विधानसभा चुनाव आप delhi elections 2025 एग्जिट पोल