बीजेपी का घोषणापत्र : दिल्ली में छात्रों को KG से PG तक मिलेगी फ्री शिक्षा

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र का दूसरा भाग जारी किया, जिसमें मुफ्त शिक्षा, युवाओं को वित्तीय सहायता, बीमा योजना और कई जन कल्याणकारी योजनाओं के वादे शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Delhi Assembly Election BJP Manifesto

Delhi Assembly Election BJP Manifesto

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच खूब चुनावी वादे किए जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने घोषणापत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने घोषणापत्र का पार्ट-2 जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है। 

हम संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ेंगे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है। पांच साल में हम संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ेंगे। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो विकसित दिल्ली की जरूरत होती है। जहां भी भाजपा सत्ता में रही है, जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया है और उन्हें सुविधाएं भी प्रदान की हैं।"

बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाएं

  • सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा।
  • युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता और दो बार के आवेदन शुल्क परीक्षा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति।
  • तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपए।
  • ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
  • घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।
    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।

दिल्ली में जन कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी आपदा कोरोना थी। उस समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन कल्याण पर काम किया। मुफ्त राशन और वैक्सीन उपलब्ध कराई। जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में केन बेतवा को जोड़ने का काम केंद्र और भाजपा सरकार ने किया। पहाड़ों पर भी साफ पानी आता है, लेकिन आप सरकार ने दिल्ली में जल जीवन मिशन लागू नहीं किया। आयुष्मान भारत योजना यहां लागू नहीं की गई। राजनीतिक लाभ लेने के लिए आप सरकार ने दिल्ली में जन कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं कीं। भाजपा की सरकार बनने पर हम बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। हम पड़ोसी राज्यों, एनडीएमसी, नगर निगम व केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया है। लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।

2600 करोड़ रुपए का शराब घोटाला

उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ, दिल्ली में आप दा की सरकार ने कोरोना संकट के दौरान 2600 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया। सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई। दिल्ली सरकार को जवाब देना होगा। जल बोर्ड घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक लैब टेस्ट घोटाला, शीशमहल घोटाले पर विधानसभा में चर्चा क्यों नहीं हुई।

घोषणापत्र का पहला हिस्सा संकल्प पत्र-1

इससे पहले 17 फरवरी को बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का पहला हिस्सा संकल्प पत्र-1 जारी किया था, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए की आर्थिक मदद समेत कई वादे किए गए थे। इसके अलावा बीजेपी ने 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपए पेंशन देने का भी वादा किया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीजेपी Delhi News Anurag Thakur अनुराग ठाकुर Free Education दिल्ली विधानसभा चुनाव delhi assembly election