मोदी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संबोधित करेंगे, जानें पहले दिन क्या चर्चाएं रहीं, क्या रणनीति बनी और नड्डा का मंत्र

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मोदी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संबोधित करेंगे, जानें पहले दिन क्या चर्चाएं रहीं, क्या रणनीति बनी और नड्डा का मंत्र

NEW DELHI. यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक चल रही है। आज यानी 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन को और मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा- 2023 और 2024 में एक भी चुनाव नहीं हारना है। 2023 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आज आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पास हो सकता है।



निगेटिव कैंपेन से ताकतवर तरीके से निपटा जाए



बैठक के पहले दिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निगेटिव कैम्पेन चलाने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल की चर्चा रही। पेगासस, नोटबंदी, प्रवर्तन निदेशालय (ED), मनी लॉन्ड्रिंग, राफेल और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रवैये से कानूनी तरीके से निपटने की तारीफ भी हुई। इससे तय हुआ कि विपक्ष के दबाव में ना आकर पूरी ताकत से निपटना है।  



सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के हमलावर रवैये से निपटने की प्रक्रिया पर बात करने के लिए ज्यादा समय इसलिए दिया गया, ताकि चुनावी राज्यों के मुखिया अपना मनोबल ऊंचा रखें। वे विपक्ष के किसी आरोप पर घिरे नहीं, बल्कि घेरें।






मोदी से मिले येदियुरप्पा



बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की। कर्नाटक चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच क़रीब 15 मिनट तक बैठक हुई। बीजेपी ने हाल ही में येदियुरप्पा को पार्टी संसदीय बोर्ड में शामिल किया है। अगले तीन-चार महीनों में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है।






इन मुद्दों पर होगी चर्चा



चुनावी राज्यों में रणनीति में संशोधन के सुझाव दिए जाएंगे। बताया जाएगा कि नए वोटरों को साथ लाने के लिए अब तक क्या किया गया।




  • कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विपक्ष को धराशायी करने के लिए अब तक क्या किया गया और आगे क्या रणनीति है।


  • कर्नाटक बेहद अहम है, उसे गुजरात की तरह दक्षिण का मॉडल बनाने के लिए क्या किया जाए।

  • सबसे बड़ा सवाल- राज्यों की लीडरशिप से पूछा जाएगा कि अगर आज चुनाव हों, तो वे खुद को कहां खड़ा पाएंगे, वे खुद को जितनी सीटें देंगे, उसका लॉजिक बताना होगा।

  • RSS और उससे जुड़े संगठनों की मदद कैसे ली जा सकती है, इस पर भी विचार होगा।

  • किस राज्य में कौन सा स्टार कैंपेनर जाना चाहिए, इसके लिए राज्य से सुझाव लिए जाएंगे। हालांकि, सुझाव पर मंथन और हाईकमान की राय के बाद फैसला लिया जाएगा।



  • बीजेपी न्यूज लोकसभा-विधानसभा चुनाव रणनीति BJP News पीएम नरेंद्र मोदी भाषण दिल्ली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग Lok Sabha-Assembly Election Strategy PM Narendra Modi Speech Delhi BJP National Executive Meeting