दिल्ली में मेयर चुनाव हंगामे में तब्दील, बीजेपी और आप पार्षदों में जमकर हाथापाई, एक- दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
दिल्ली में मेयर चुनाव हंगामे में तब्दील, बीजेपी और आप पार्षदों में जमकर हाथापाई, एक- दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

DELHI. दिल्ली में MCD के मेयर चुनाव के पहले जमकर हंगामा हुआ। मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया हंगामे की वजह से शुरू नहीं हो पाई। 11 बजे पार्षदों का शपथ ग्रहण शुरू होना था। पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत सदस्तों को जैसे ही शपथ दिलानी शुरू की। आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया।आप के विरोध का बीजेपी के पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया। दोनों के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई हुई। आप के पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन पर चढ़ गए। इस दौरान कुछ पार्षद कुर्सी उठाकर पटकते देखे गए। कुछ धक्के में नीचे गिर गए। कुछ को चोटें आईं।



यहां से शुरू हुआ विवाद



एलजी ने मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। आम आदमी पार्टी ने मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव रखा था। इस पर आप आदमी पार्टी की तरफ से आपत्ति जताई गई। इससे विरोध बढ़ गया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने जैसे ही एलजी के मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलानी शुरू की तो आम आदमी पार्टी ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी कर दी। इससे बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज हो गए।



ये खबर भी पढ़ें...






मेयर चुनाव में शामिल नहीं हुई कांग्रेस



कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया। मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 150 तो BJP के पास 113 वोट हैं।



आम आदमी पार्टी ने लगाया परंपरा बदलने का आरोप, बीजेपी का जवाब



आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर परंपरा बदलने का आरोप लगाया है। आप पार्टी के नातओं का कहना है कि बीजेपी ने परंपरा बदलने की कोशिश की है। मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले नहीं होती है, लेकिन बीजेपी ने ऐसा करने की कोशिश की। इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं को नियमों तक की जानकारी नहीं है वे जानकारी के अभाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। इसलिए वहां जमकर हंगामा हो गया। जब आम आदमी पार्टी बहुमत में हैं तो वे इस चुनाव प्रक्रिया से क्यों डर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी के सांसद यही काम राज्यसभा में भी करती है।



आप ने कांग्रेस पर लगाया बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप



आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कांग्रेस पर चुनाव लड़ने के फैसले को बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए लिया ताकी बीजेपी को इसका फायदा मिल सके। कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गई है।



बीजेपी ने आप पार्षदों पर किया हमला- सांसद संजय सिंह 



आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोपों को झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नियमों को तांक पर रखकर मेयर चुनाव के पहले परंपरा बदलने की कोशिश की है। जो बहुत ही गलत है। बीजेपी ने मनोनीत सदस्यों की पहले शपथ दिलाई की कोशिश की। जो परंपरा के बिल्कुल उल्ट है। ऐसा कभी नहीं होता। बीजेपी अपने से खुद ही नियम बना रही है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आप पार्षदों के साथ सदन में मारपीट की है। वहीं संजय सिंह ने सवाल करते कहा कि दिल्ली की जनता ने चुनाव में बीजेपी को हरा दिया तो क्या उनके नेता हमारे लोगों कीं जान लेंगे। ये सरासर गलत है।



आप नेताओं ने महिला पार्षदों के बाल खींचे- बीजेपी 



इधर संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश शर्मा ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं ने सदन में जमकर उत्पात मचाया है। आप पार्टी के नेता शराब पीकर सदन में पहुंचे। यहां उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके बाल खींचे। नुकीली चीजों से बीजेपी नेताओं पर हमला किया। ये इतिहास का सबसे काला दिन है। वहीं उन्होंने आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सदन के अंदर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।



सदन को गुंडागर्दी का अखाड़ा बनाया- मनोज तिवारी



बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता के नशे में चूर हो गई है। उन्हें किसी का डर नहीं है। वे खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर अनहोनी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ये कानून के खिलाफ है। उन्होंन कहा कि  केंद्र में बीजेपी पार्टी सत्ता में है और एमसीडी में बीजेपी के पास अच्छा खासा बहुमत है। इसके बावजूद भी आप पार्टी गुंडागर्दी पर उतारू है। आप पार्टी ने इस तरह की हरकत कर सदन को अखाड़ा बना दिया है। ये आप की मानसिकता को उजागर करता है कि आप को नियम-कानून से कोई लेना देना नहीं है। तिवारी ने कहा कि आप पार्टी को डर है कि मेयर की वोटिंग में उनके पार्षद ही साथ नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने इस तरह की हरकत की है।



मेयर के लिए आप की शैली और बीजेपी रेखा मैदान में



आदमी पार्टी ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए आप ने मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।



कांग्रेस बोली- AAP को बहुमत मिला है तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं



दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली की लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। जनता का सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। AAP को बहुमत मिला है तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें।



आम आदमी पार्टी के पास है बहुमत 



दिल्ली में मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डाले जाएंगे। बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा चाहिए। कांग्रेस के गैरहाजिर होने पर 133 का आंकड़ा चाहिए। आप के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायक हैं। बीजेपी के पास 7 सांसद और 1 विधायक मिलाकर कुल 113 वोट हैं। वहीं, कांग्रेस के 9 पार्षद और निर्दलीय 2 पार्षद हैं। इस चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद), 13 विधानसभा सदस्य वोट डालेंगे।



चुनाव से पहले AAP ने प्रोटेम स्पीकर को लेकर सवाल उठाए



चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना के बीच मतभेद सामने आया है। प्रोटेम स्पीकर के लिए आप ने मुकेश गोयल का प्रस्ताव रखा था, लेकिन LG ने भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।


Delhi Mayor Election दिल्ली मेयर चुनाव delhi mayoral election ruckus bjp aap scuffle delhi councilors swearing delhi delhi mayor election swearing in दिल्ली मेयर चुनाव हंगामा दिल्ली में बीजेपी आप में हाथापाई दिल्ली में पार्षदों का शपथ ग्रहण दिल्ली मेयर चुनाव शपथ ग्रहण