BHOPAL. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज गिरफ्तार हो सकते है। दिल्ली सरकार के मंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आशंका जता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को आज गिरफ्तार किया जा सकता है। आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी अब तक तीन बार समन भेज चुकी हैं, लेकिन वह एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में आप नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है।
केजरीवाल पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि खबरें आ रही हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी करने जा रही है। इसके बाद गिरफ्तार कर सकती है। वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिखा- सुनने में आ रहा है कल सुबह (4 जनवरी) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।
3 समन भेज चुकी है ED, एक बार भी नहीं हुए पेश
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 3 जनवरी को तीसरा नोटिस भेजा था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। इससे पहले ईडी उन्हें 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। लेकिन सीएम ने सभी समन को नजरअंदाज किया और एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
वीडियो जारी कर ये बोले केजरीवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें वह कह रहे है कि सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं था। बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और वे इसमें सेंध लगाना चाहते हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि मुझे भेजे गए समन अवैध हैं। बीजेपी का उद्देश्य मेरी जांच करना नहीं है। लेकिन मुझे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करने देना चाहते। वे जांच के बहाने मुझे बुलाना चाहते हैं और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं।