दिल्ली की कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की 26 गाड़ियों की नीलामी की मंजूरी दी, ये गाड़ियां आरोपी की पत्नी के नाम से हैं रजिस्टर्ड

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली की कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की 26 गाड़ियों की नीलामी की मंजूरी दी, ये गाड़ियां आरोपी की पत्नी के नाम से हैं रजिस्टर्ड

NEW DELHI. सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद है। उस पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है। घोटाले के मामले में दिल्ली की कोर्ट से 14 फरवरी, मंगलवार को महाठग सुकेश चेंद्रशेखर को बड़ा झटका लगा। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उन 26 गाड़ियों की नीलामी करने की इजाजत दे दी है, जो सुकेश की पत्नी लीना मारिया के नाम से रजिस्टर्ट हैं। इन वाहनों को जांच एजेंसी की ओर से पहले ही जब्त किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कोर्ट को बताया था कि ED ने गाड़ियों को कस्टडी में लिया है, जिन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच के दौरान जब्त किया गया था। 



एडिशनल सेशन जस्टिस ने दी मंजूरी 



एडिशनल सेशन जस्टिस शैलेंद्र मलिक ने मामले में वकीलों की दलीलें सुनने के बाद ED को वाहनों की नीलामी करने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को भी नीलामी में भाग लेने की अनुमति दी। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ नीलामी में हिस्सा लेने की इजाजत मांगी थी। ईडी ने अदालत को बताया था कि जो वाहन जांच के दौरान बरामद किए हैं। साथ ही इनके रखरखाव पर होने वाला खर्च सरकारी खजाने पर बोझ ही होगा। 



ये भी पढ़ें...






आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को अदालत में किया गया था पेश



कोर्ट ने ईडी को गाड़ियों की नीलामी को लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। अदालत ने सभी वाहनों की एक लिस्ट उनके रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और वाहनों की फोटो के साथ तैयार करने के लिए भी कहा। सुकेश को 14 फरवरी को अदालत में पेश किया गया था। 



सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को हैप्पी वेलेंटाइन डे किया विश 



ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की ओर से कोर्ट से बाहर ले जाने के दौरान सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को हैप्पी वेलेंटाइन डे विश किया। उसने कहा कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वो पूरी तरह से सही हैं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले को अपने हाथ में लेगी। मालूम हो कि ईओडब्ल्यू और ईडी सुकेश चंद्रशेखर पर लगे घोटाले की जांच कर रहे हैं। आरोप है कि उसने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपए का चूना लगाया था।

 


Delhi court सुकेश चंद्रशेखर पत्नी लीना मारिया Sukesh Chandrasekhar 26 गाड़ियों की होगी नीलामी दिल्ली की कोर्ट wife Leena Maria 26 vehicles will be auctioned