DELHI: मनीष सिसोदिया का दावा- बीजेपी बोली आप तोड़कर हमारे यहां आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे; डिप्टी सीएम का जवाब भी जानें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
DELHI: मनीष सिसोदिया का दावा- बीजेपी बोली आप तोड़कर हमारे यहां आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे; डिप्टी सीएम का जवाब भी जानें

NEW DELHI. राष्ट्रीय राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। सिसोदिया के मुताबिक, बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। ये भी कहा कि ऐसा करने पर उनके (मनीष सिसोदिया) ऊपर लगे सारे केस वापस ले लिए जाएंगे। 




— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022



मनीष सिसोदिया का केंद्र पर निशाना



सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए।




— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022




— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022



गुजरात में भी काम करके दिखाएंगे



सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिन के दौरे पर निकल गए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल के साथ 2 दिनों के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं। गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है। बीजेपी 27 साल से गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई के लिए कुछ नहीं कर पाई। अब हम करके दिखाएंगे।



AAP बोली- सिसोदिया को मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला



मनीष सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के दावे के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि उन्हें सीएम पद के लिए ऑफर आया था। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया ने मुझसे कहा था कि मेरा सपना सीएम बनने का नहीं, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने का है।



सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीबीआई और ईडी की धमकी देते हैं और उसके बाद सीबीआई की कार्रवाई होती है। केंद्र चाहता है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्षी दल सरकार से सवाल ना पूछे। बीजेपी चाहती है कि मोदी जी के मित्रों को राहत मिल जाए और विपक्ष चुप्पी साधे रहे। 

 

सिसोदिया के खिलाफ जारी हुआ सर्कुलर नोटिस



शराब पॉलिसी मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। शराब नीति पर सिसोदिया पहले ही कह चुके हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास  है, सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है। इसके साथ ही गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है, इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती। उनकी दिलचस्पी अरविंद केजरीवाल को रोकने की है। 


मनीष सिसोदिया की सीबीआई जांच Delhi Deputy CM Claim Manish Sisodia New Claim Manish Sisodia Allegation to BJP AAP Leader Manish Sisodia Enquiry Manish Sisodia CBI Investigation AAP Leaders ED Enquiry दिल्ली के डिप्टी सीएम का दावा मनीष सिसोदिया का नया दावा मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप आप नेता मनीष सिसोदिया की जांच