NEW DELHI. राष्ट्रीय राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। सिसोदिया के मुताबिक, बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। ये भी कहा कि ऐसा करने पर उनके (मनीष सिसोदिया) ऊपर लगे सारे केस वापस ले लिए जाएंगे।
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
मनीष सिसोदिया का केंद्र पर निशाना
सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए।
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
गुजरात में भी काम करके दिखाएंगे
सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिन के दौरे पर निकल गए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल के साथ 2 दिनों के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं। गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है। बीजेपी 27 साल से गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई के लिए कुछ नहीं कर पाई। अब हम करके दिखाएंगे।
AAP बोली- सिसोदिया को मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला
मनीष सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के दावे के बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि उन्हें सीएम पद के लिए ऑफर आया था। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया ने मुझसे कहा था कि मेरा सपना सीएम बनने का नहीं, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने का है।
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीबीआई और ईडी की धमकी देते हैं और उसके बाद सीबीआई की कार्रवाई होती है। केंद्र चाहता है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्षी दल सरकार से सवाल ना पूछे। बीजेपी चाहती है कि मोदी जी के मित्रों को राहत मिल जाए और विपक्ष चुप्पी साधे रहे।
सिसोदिया के खिलाफ जारी हुआ सर्कुलर नोटिस
शराब पॉलिसी मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। शराब नीति पर सिसोदिया पहले ही कह चुके हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास है, सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है। इसके साथ ही गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है, इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती। उनकी दिलचस्पी अरविंद केजरीवाल को रोकने की है।