NEW DELHI. दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सिसोदिया से पूछताछ करेगी। ED सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने पहुंच चुकी है। इससे पहले ईडी ने सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत ली। इसी केस में ईडी ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस केस में 11वीं गिरफ्तारी है।
पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद 6 मार्च शाम प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया। अरुण, शराब कारोबारियों के 'साउथ ग्रुप' का हेड है। उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पूछताछ के लिए ईडी उसकी कस्टडी की मांग करेगी।
सिसोदिया को गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। सुनवाई के बाद सिसोदिया को पुलिस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया। उन्हें गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत दी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है।
केजरीवाल का मोदी पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज मैं चिंतित हूं तो देश के लिए, सिसोदिया या सत्येंद्र जैन के लिए नहीं। वे दोनों बहुत बहादुर हैं, देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरी सिसोदिया के हौसले नहीं तोड़ पाएगी। मैंने तय किया है होली पर पूरा दिन देश के लिए ध्यान करूंगा। अगर आपको लग रहा है कि प्रधानमंत्री जी ठीक नहीं कर रहे हैं तो मेरी आपसे विनती है, होली मनाने के बाद थोड़ी देर के लिए देश के लिए पूजा करना।
जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज देने वालों को जेल में डालें और देश को लूटने वालों का साथ दें, उस देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहाँ आम लोगों के लिए काम करने वाला और उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता। https://t.co/DXx5kFV6k2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 7, 2023
मनीष सिसोदिया (51) को तिहाड़ की 1 नंबर जेल में वार्ड नंबर 9 में रखा गया है। यह सीनियर सिटीजन वार्ड है, जहां उन पर सीसीटीवी की निगरानी भी रहेगी। इसी वार्ड में कुछ खूंखार अपराधी भी सिसोदिया के पड़ोसी हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में सिसोदिया को अपनी सेल किसी दूसरे आरोपी के साथ शेयर करनी पड़ सकती है। पहले दिन सिसोदिया को जेल में एक किट दी गई है, जिसमें टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश और रोजाना इस्तेमाल की चीजें शामिल हैं। सिसोदिया अंडर ट्रायल आरोपी हैं, इसलिए वे जेल में अपनी सुविधा के मुताबिक कपड़े पहन सकते हैं।