दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट-एंड-रन ( hit-and-run ) का दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि हिट-एंड-रन मामले की इस घटना में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage) वायरल है। जिसमें कॉन्स्टेबल बिना ड्रेस के सादे कपड़ों में अपनी बाइक लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार कॉन्स्टेबल को रौंदते हुए निकल जाती है। कॉन्स्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो नांगलोई पुलिस स्टेशन ( Nangloi Police Station ) में पदस्थ थे।
सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर थे कॉन्स्टेबल संदीप
जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल संदीप ( constable sandeep ) नागलोई इलाके में डकैती के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारणों की जांच करने के लिए सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे थे। वह अपनी बाइक पर थे, तभी उन्होंने एक वैगनआर कार को नोटिस किया, जिसे लापरवाही से चलाया जा रहा था। उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी धीमी करने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। तब कांस्टेबल ने कार को ओवरटेक करके उसके आगे पहुंचे। इसके बाद कार के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और संदीप की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं लगभग 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। कॉन्स्टेबल को गंभीर चोटें आईं, उन्हें पहले सोनिया अस्पताल ले जाया गया और वहां से पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
क्या कहा पुलिस ने
डीसीपी जिमी चिराम ( DCP Jimmy Chiram ) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कार में दो लोग सवार थे, जो मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की हैं। दोनों की पहचान कर ली गई है और जिस कार से कॉन्स्टेबल संदीप की बाइक को टक्कर मारी गई थी, वह बरामद कर ली गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें