New Update
/sootr/media/media_files/qxgAuhMjzHp3QuSLw87P.png)
/sootr/media/media_files/tpAdTdg2IWT8fAxONkFp.png)
1/5
जमानत मिलने के बाद जेल बाहर आए मनीष सिसोदिया ने जताई खुशी।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े केस में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
/sootr/media/media_files/pmAqP2S5dooYFRORhIaT.png)
2/5
जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने जश्न मनाया। उनके आवास पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जेल से बाहर आते ही सिसोदिया का नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
/sootr/media/media_files/rYeUWVBjjtxcglePAejE.png)
3/5
17 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद थे मनीष सिसोदिया।
मनीष सिसोदिया पर 2021-22 में बनी शराब नीति में घोटाले का आरोप है। सिसोदिया ने मार्च 2023 में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
/sootr/media/media_files/sUTAuarLOboTzptlwNW3.png)
4/5
पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं और मीडिया से की चर्चा।
/sootr/media/media_files/2U4mBMN7PKC7gQmTm6HQ.png)
5/5