एमसीडी ने Drishti IAS कोचिंग को किया सील, बेसमेंट चल रही थी क्लास

एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया है। एमसीडी का अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
 Drishti IAS कोचिंग को किया सील
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हादसा होने के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम का एक्शन ले रहे हैं। इसी कार्रवाई के अतंर्गत एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया है। एमसीडी का अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी, जिसके बाद कोचिंग को सील कर दिया गया है।

बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी

एमसीडी ने यह भी कहना है कि फील्ड स्टाफ द्वारा किए गए सर्वे के दौरान अधिभोग प्रमाण पत्र के उल्लंघन में टावर नंबर 1, 2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील किया गया।

इससे पहले किए 13 कोचिंग सेंटर सील

इससे पहले रविवार 28 जुलाई को दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया।

  • 99 नोट्स
  •  विद्या गुरु
  • गाइडेंस IAS
  • ईजी फॉर IAS 
  • IAS गुरुकुल
  • चहल अकादमी
  • प्लूटस अकादमी
  • साई ट्रेडिंग
  • IAS सेतु
  • टॉपर्स अकादमी
  • दैनिक संवाद
  • सिविल्स डेली IAS
  • करियर पावर

सीलिंग की प्रक्रिया शुरू

मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा।

7 आरोपी गिरफ्तार

बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस व्हीकल (SUV) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Drishti IAS दृष्टि आईएएस कोचिंग drishti ias seal दृष्टि आईएएस सील दिल्ली IAS कोचिंग सेंटर हादसा