दिसंबर तक तैयार होगा Delhi-Mumbai Expressway, जानें कितने राज्यों से होकर गुजरेगा

नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) के अनुसार नौ फेज में बन रहे दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के आठ फेज दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे और वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-04T100834.862
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NHAI यानी नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे-पर 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इसमें दिल्ली से वडोदरा तक लगभग 845 किमी का 96 प्रतिशत कार्य शामिल है। बचा हुआ काम भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। 

देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का जाल फैलता जा रहा है। नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, इस दिसंबर से शुरू हो सकता है। ये एक्सप्रेसवे ( Expressway ) देश के 6 राज्यों से होकर गुजरेगा। मिली जानकारी मुताबिक एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच होकर गुजरेगा ।

इस यात्रा के अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में यह प्रमुख प्रगति है। यह विशाल परियोजना, 1,386 किमी में फैली है। इस समय एक्सप्रेसवे के दो चरण पहले से ही चालू हैं और उन पर यातायात चल रहा है। 

इन राज्यों से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सोहना, हरियाणा से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होने से पहले यात्रा को सुव्यवस्थित करने का वादा करता है। यह विशेष रूप से दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और उनके आसपास के क्षेत्रों सहित प्रमुख शहरों के यात्रियों को फायदा पहुंचाएगा। 

एक्सप्रेसवे से इन प्रमुख शहरों को मिलेगी राहत

दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्‍ट्र तक जाएगा।  इससे दिल्‍ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों के लोगों का आवगमन आसान हो जाएगा। 

अभी यहां खोला जा चुका है एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोजा जा चुका है। वहीं, झलावर-रत्‍लाम-एमपी गुजरात बॉर्डर 245 किलोमीटर एक्‍सप्रेसवे से संचालन शुरू हो चुका है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें



sandeep mishr

NHAI दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे Expressway नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया