/sootr/media/media_files/adHJTPAXKBNyklLlCbTs.jpg)
Delhi Police raids Rajasthan : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने राजस्थान में गुरूवार को छापेमारी की है। इस कार्रवाई के तार अलकायदा (Al Qaeda) से जुड़े बताए जा रहा है। इस छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई राजस्थान के भिवाड़ी में की गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा से जुड़े 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन पर अलग से आतंकी गुट बनाकर लोगों को ट्रेनिंग देने का आरोप है। भिवाड़ी के चोपानकी क्षेत्र में यह छापेमारी हुई। दिल्ली पुलिस की टीम को यहां अलकायदा से जुड़े लोगों के होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने भिवाड़ी के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
हथियार चलाने की ट्रेनिंग
पुलिस को शक है कि हिरासत में लिए गए लोग अलकायदा से जुड़े हैं। ये लोग हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे। मामले में राजस्थान के अलावा यूपी और रांची में भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए लोगों के तार रांची के डॉक्टर इस्तियाक से जुड़े हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक