पत्नी से तलाक और प्रताड़ना...अतुल की तरह बिजनेसमैन पुनीत ने चुनी मौत

बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के चर्चित सुसाइड केस के बाद अब दिल्ली में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कैफे मालिक पुनीत खुराना ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। 

author-image
Vikram Jain
New Update
Delhi restaurant owner Puneet Khurana suicide case

पुनीत खुराना सुसाइड केस। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली से एक और इसी तरह का चौंकाने वाला मामला सामने आया। दिल्ली के मॉडल टाउन में पत्नी और ससुसाल वालों से परेशान होकर रेस्त्रां मालिक पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो भी बनाया जिसमें आपबीती सुनाई है। पुनीत का अपनी पत्नी से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था। मामले में पुनीत की बहन और परिजनों ने पत्नी मनिका पहवा और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। सुसाइड के मामले में मॉडन टाउन थाना पुलिस जांच कर रही है।

जानें पूरा सनसनीखेज मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के कल्याण विहार का है। यहां रहने वाले पुनीत खुराना ने मंगलवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुनीत खुराना कैफे और रेस्त्रां चलाते थे। सुसाइड करने से पुनीत का फोन पर अलग रह रही पत्नी मनिका के साथ जमकर विवाद हुआ था। सोमवार की आधी रात में दोनों के बीच बातचीत हुई थी। जिससे जुड़ा 16 मिनट का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच बातचीत रिकॉर्ड हुई है। दोनों के बीच कड़वाहट भरी कॉल रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ता कितना बिगड़ चुका था।

2016 में हुई थी शादी

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड करने वाले पुनीत की कहानी ने सभी को सन्न कर दिया है। परिवार के अनुसार, पुनीत और मनिका की शादी 2016 में हुई थी, पति पत्नी होने के साथ होने के साथ ही दोनों में कारोबारी रिश्ता भी था। दोनों मिलकर कैफे चलाते थे। शादी के एक साल तक दोनों के बीच सब कुछ सही चल रही था। इसके बाद दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि बात तलाक तक पहुंची।

मनिका और उसके परिवार पर गंभीर आरोप

पुनीत की मौत की परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब मौत को लेकर परिवार ने पत्नी मनिका और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है। परिवार का आरोप है कि मनिका और उसका परिवार द्वारा पुनीत को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह दुखी था, परेशान था। 

हिम्मत है तो सुसाइड कर लो...

मृतक पुनीत की बहन का कहना है कि भाभी मनिका उसके माता-पिता और बहन ने भाई पुनीत को मजबूर किया है। इन लोगों ने भाई को तनाव में डाला। उसे कहा गया कि तुम कुछ नहीं कर सकते, हिम्मत है तो सुसाइड कर लो। बहन ने आगे बताया कि मौत से पहले भाई ने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने अपनी पीड़ा बताई है। भाई ने वीडियो संदेश में बताया कि कैसे मनिका और उसके माता-पिता ने उस परेशान किया और मानसिक दबाव डाला। यहां तक की हमारे माता-पिता को बाहर निकालने को लेकर धमकी भी दी गई। वीडियो में मृतक पुनीत ने पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है।

भाई का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक

पुनीत की बहन ने आरोप लगाया कि भाई पुनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट भाभी मनिका ने हैक कर लिया है। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के साथ बदतमीजी की है। जिसके बाद वजह से भाई को रात में 3 बजे भाभी को फोन करना पड़ा था, जिसकी 16 मिनट की रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है।

फोन पर 16 मिनट का झगड़ा

पुनीत की आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। मामले में पुलिस का कहना है कि पुनीत और पत्नी मनिका के बीच सोमवार- मंगलवार की रात करीब 3 बजे फोन पर बातचीत के दौरान झगड़ा हुआ था। 16 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच हुई बहस सुनी जा सकती है। पुनीत को पत्नी मनिका को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारे बीच तलाक हो रहा है, लेकिन अब भी मैं बिजनेस पार्टनर हूं... तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा। जिस पर वह (मनिका) कहती हैं कि भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब लायक नहीं है। मैं तेरी सूरत तक देखना नहीं चाहती। सामने आया तो थप्पड़ मा दूंगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुनीत का फोन पुलिस के कब्जे में है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नई दिल्ली न्यूज दिल्ली न्यूज पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति आत्महत्या AI इंजीनियर अतुल सुभाष अतुल सुभाष सुसाइड केस Puneet Khurana Suicide पुनीत खुराना सुसाइड केस