दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने किया हंगामा, एयर होस्टेस और कैप्टन से मारपीट, 2 गिरफ्तार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने किया हंगामा, एयर होस्टेस और कैप्टन से मारपीट, 2 गिरफ्तार

DELHI. इंडिगो की एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ मारपीट हुई है। दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट में शराब के नशे में 3 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 ने दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरी। दिल्ली से ही फ्लाइट के अंदर 3 युवक शराब पीकर चढ़े थे। यहां उन्होंने हंगामा किया।



फ्लाइट में बैठते ही युवकों ने किया हंगामा



फ्लाइट में बैठते ही तीनों युवक हंगामा करने लगे। जब फ्लाइट के अंदर मौजूद एयर होस्टेस ने समझाने की कोशिश तो शराबी उसी से उलझ गए। उसके साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की।






पायलट ने एयरपोर्ट थाने में की शिकायत



फ्लाइट के अंदर नशे में धुत युवकों ने पैसेंजर्स के साथ बदसलूकी की। इसके बाद एयर होस्टेस और कैप्टन ने इन्हें समझाने की कोशिश की तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। 



बिहार के रहने वाले हैं तीनों



तीनो युवक बिहार के रहने वाले हैं। इसमें एक का नाम रोहित कुमार, दूसरे का नाम नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। इन तीनों ने इंडिगो फ्लाइट में सफर के दौरान काफी शराब पी रखी थी। पूरी तरह से नशे में धुत थे।



काफी समय तक चलता रहा शोर-शराबा



दिल्ली से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद से ही ये अंदर हंगामा करने लगे। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी हुई। काफी समय तक शोर-शराबा चलता रहा।



खुद को बताया नेता का करीबी



इस पूरी घटना के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे।



2 युवकों को गिरफ्तार किया



फ्लाइट के कैप्टन ने इस मामले में लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई।



तीसरा युवक मौके से फरार



हालांकि, इसी बीच तीसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया। जबकि, CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।


इंडिगो फ्लाइट में एयरहोस्टेस और कैप्टन से मारपीट 3 शराबी युवकों ने की मारपीट फ्लाइट में नशे धुत युवकों ने किया हंगामा इंडिगो की फ्लाइट में मारपीट पटना से दिल्ली आ रहे युवकों ने की छेड़छाड़ 3 drunken youths thrashed Airhostess Captain Indigo flight Drunken youths created ruckus Indigo flight Youth coming Patna Delhi molested