दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों को खाप पंचायतों का समर्थन, सड़क पर ही एक्सरसाइज कर रहे रेसलर्स, बोले- धमकी भी मिल रही

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों को खाप पंचायतों का समर्थन, सड़क पर ही एक्सरसाइज कर रहे रेसलर्स, बोले- धमकी भी मिल रही

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर पिछले 4 दिन से (23 अप्रैल) मोर्चा खोल रखा है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवान ना सिर्फ जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, बल्कि रात में भी वहीं सो रहे हैं। 26 अप्रैल की सुबह ये पहलवान सड़क पर ही वॉर्मअप करते भी नजर आए। वहीं, पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें 27 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी। बजरंग पूनिया ने खाप पंचायतों से साथ देने की अपील की थी।



क्या बोले थे बजरंग पूनिया? 



24 अप्रैल को पूनिया ने कहा, 'पिछली बार हमसे भूल हो गई थी। हम खिलाड़ी हैं, हमें राजनीति नहीं आती। आज हमें आपकी जरूरत है, हमारा साथ दें। इतने बड़े खिलाड़ी धरने पर हैं। अब कुछ नहीं हुआ, तो कभी नहीं होगा। हमारी बहन-बेटियों की लड़ाई में साथ आएं। ये लड़ाई एक बाहुबली के खिलाफ है।' 25 अप्रैल की शाम होते-होते कई खाप पंचायतें एक्टिव हो गईं। मीटिंग होने लगी। फैसला हुआ कि जंतर-मंतर जाकर पहलवानों का सपोर्ट करेंगे। कुछ पंचायतें अब भी बुलावे का इंतजार कर रही हैं। हालांकि पहलवानों के सपोर्ट पर सब एकराय हैं।



रेसलर्स ने लगाए धमकाने के आरोप



खिलाड़ियों ने धमकाने के भी आरोप लगाए हैं। बजरंग पूनिया ने एक न्यूज चैनल से कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि WFI के सदस्यों ने हमारे शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया, पैसे का ऑफर दिया है। विनेश फोगाट ने कहा कि यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वालों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, उन्हें लालच दिया जा रहा है, पैसे का ऑफर दिया जा रहा है। हमें तोड़ने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।



खबर अपडेट हो रही है....


पहलवानों का प्रदर्शन Delhi wrestlers protest कौन हैं बृजभूषण सिंह allegations on Wrestling Federation of wrestlers who is Brij Bhushan Singh demands of wrestlers पहलवानों के कुश्ती फेडरेशन पर आरोप पहलवानों की मांगें