/sootr/media/media_files/2025/01/12/RMXk1UttImGb9oD5mz54.jpg)
झारखंड के धनबाद में एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्राओं के साथ हुई घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने प्री-बोर्ड परीक्षा के दिन छात्राओं की शर्ट उतरवा दी और उन्हें केवल ब्लेजर पहनकर घर भेज दिया। इस घटना के बाद अभिभावक संघ और स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ऑटोग्राफ देने पर प्रिंसिपल नाराज
यह मामला 9 जनवरी का है, जब छात्राएं अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेकर परीक्षा के अंतिम दिन को यादगार बना रही थीं। यह जश्न स्कूल प्रिंसिपल को अनुशासनहीनता लगा, और आरोप है कि उन्होंने नाराज होकर करीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। इसके बाद छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर पहनाकर घर भेजा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, भड़के अभिभावक
घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों का कहना है कि इस घटना ने छात्राओं को मानसिक तनाव में डाल दिया है और उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है।
प्रशासन की जांच और कार्रवाई का आश्वासन
डीसी ने इस मामले की जांच के लिए एसडीएम, डीईओ और स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्राओं को सिर्फ अनुशासन बनाए रखने के लिए डांटा गया था।
भाजपा ने घटना को बताया शर्मनाक
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सरकार पर इसे दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में प्रिंसिपल पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक