दिग्विजय ने ट्वीट कर राहुल को दिया आमंत्रण- आपके लिए तो पूरा देश ही परिवार, मेरे घर में आकर रहेंगे तो अपना सौभाग्य मानूंगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिग्विजय ने ट्वीट कर राहुल को दिया आमंत्रण- आपके लिए तो पूरा देश ही परिवार, मेरे घर में आकर रहेंगे तो अपना सौभाग्य मानूंगा

BHOPAL. राहुल गांधी पर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल को बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका है। राहुल ने भी कहा है कि मैं बंगला खाली कर दूंगा। अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल को अपने घर में रहने का न्योता दिया है। इसको लेकर दिग्विजय सिंह ट्वीट किया है। दिग्विजय ने कहा कि अगर राहुल मेरे घर में आकर रहेंगे तो सौभाग्यशाली समझूंगा। 




— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 29, 2023

 



राहुल बोले- बंगला खाली करने के नोटिस का पालन करूंगा



राहुल गांधी ने 28 मार्च को लोकसभा सचिवालय के उस नोटिस का जवाब दिया, जिसमें उन्हें अपने ऑफिशियल बंगले को खाली करने को कहा गया था। राहुल ने कहा कि मैं बंगला करने के नोटिस का पालन करूंगा। हालांकि, उनकी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर राहुल को अपमानित करने का आरोप लगाया और सरकार के कदम की निंदा की।



राहुल ने लोकसभा सेक्रेटरिएट को लिखी चिट्ठी में लिखा- '12 तुगलक लेन स्थित मेरे आवास को रद्द करने के संबंध में 27 मार्च 2023 को आपके भेजे पत्र के लिए धन्यवाद। लोकसभा के लिए 4 बार निर्वाचित सदस्य के रूप में यहां बिताए समय की सुखद यादों के लिए अहसानमंद हूं।' लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है।  



राहुल को पहले सजा, फिर सांसदी चली गई



राहुल गांधी को मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई। हालांकि, उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई थी। कोर्ट ने राहुल को एक महीने का समय भी दिया है। राहुल ऊंची अदालत में अपील कर सकते हैं। 24 मार्च को राहुल की संसद की सदस्यता खत्म हो गई। 25 मार्च को राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आधा घंटे की प्रेस वार्ता में राहुल के तीखे तेवर दिखे। राहुल ने कहा कि चाहे मुझे मार दीजिए, जेल में डाल दीजिए, लेकिन सवाल उठाना बंद नहीं करूंगा। राहुल ने अडाणी पर सवाल किया कि उनकी कंपनियों में 20 हजार करोड़ कहां से आए। इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 


कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप राहुल गांधी न्यूज राहुल को दिग्विजय का घर में न्योता राहुल गांधी मानहानि केस में दोषी Rahul invited to Digvijay's house Rahul Gandhi convicted in defamation case Rahul Gandhi News Rahul Gandhi Parliament membership ends Congress accuses BJP राहुल गांधी संसद सदस्यता खत्म
Advertisment