/sootr/media/post_banners/8ec435c0bb1660d98228a896271c2f39fd72ce07b7e61a65018a0f2a0db09277.jpeg)
Shimla. भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है। प्रदेश में अभी आपदा का दौर थमा नहीं है। बारिश-भूस्खलन से प्रदेशभर में भारी नुकसान की खबर है। 24 घंटे के दौरान 60 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात भयावह बने हुए हैं। इस बीच सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थान कुछ समय के लिए बंद करने का फैसला लिया है। 14 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद थे, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते शिक्षण संस्थान पहले ही बंद थे और अब बुधवार (196 अगस्त) के दिन भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
नहीं थम रही मौतें, अब भी मलबे में कई दबे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिला उपायुक्तों से ग्राउंड जीरो का फीडबैक लिया। इस आधार पर बुधवार (15 अगस्त) को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन जारी बारिश के कारण अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में मंडी जिले में 14, शिमला में 12, सोलन में 10, सिरमौर में 4, हमीरपुर कांगड़ा और चंबा में 1-1 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में मौत की खबर है। शिमला और सोलन में अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है।
असुरक्षित घरों को खाली करवाया जा रहा
कृष्णनगर में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। सीएम ने कहा कि ये घटनाएं लगातार हो रही हैं और पिछले 24 घंटे में 60 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम को देखते हुए असुरक्षित घरों को खाली करवाया जा रहा है और जो लोग नालों के पास रहते हैं उन्हें भी वहां से हटाया जाएगा।
बचाव कार्य में जुटा है दल
शिमला में भी बारिश का कहर नजर आया। कहीं पहाड़ी ढह गई है तो कहीं मकान गिर गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिमला में मंगलवार को भी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण कई मकान ताश के पत्ते की तरह ढह गए, वहीं बचाव कार्य में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीम लगी हुई है।
उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन के हालात हैं। उत्तराखंड में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश में गंगा उफान पर है।