दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, बड़ा पद दिलाने का दिया था लालच

अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख रुपए की ठगी की गई है। जालसाजों ने उन्हें उत्तराखंड सरकार के एक आयोग में बड़ा पद दिलाने का वादा करके ठगा था।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Disha Patni
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से 25 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जगदीश बरेली से रिटायर्ड सीओ हैं। जालसाजों ने उन्हें उत्तराखंड सरकार के किसी आयोग में बड़ा पद दिलाने का वादा कर ठगी की थी। जगदीश पाटनी की तहरीर पर सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर ठगी

सिविल लाइंस चौफुला निवासी रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने पुलिस को बताया कि हार्टमैन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके पूर्व परिचित थे। पांच-छह माह पहले शिवेंद्र प्रताप ने उनकी मुलाकात पूर्वी दिल्ली उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश हरिद्वार के आचार्य जयप्रकाश गुरुजी से कराई। इन लोगों ने अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देते हुए उन्हें राजनीति में सम्मानजनक पद या किसी सरकारी विभाग के आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिलाने का लालच भी दिया। प्रतिष्ठित पद पाने की महत्वाकांक्षा में वह आरोपियों के जाल में फंस गए और पांच लाख रुपए नकद दे दिए।

ओएसडी से मिलवाया

जगदीश पाटनी का आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी ने लखनऊ में तथाकथित ओएसडी हिमांशु से मीटिंग तय की और कहा कि काम आगे बढ़ गया है। फिर आरोपी के कहने पर उसने अप्रैल महीने में प्रीति गर्ग के खाते में तीन किस्तों में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने बरेली में शिवेंद्र नाथ को 5 लाख रुपए दिए।

काम नहीं होने पर ब्याज के साथ पैसे वापस

रिटायर्ड सीओ का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया था कि तीन माह में काम न होने पर दस प्रतिशत ब्याज के साथ पूरी रकम वापस कर दी जाएगी। लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद उनका काम नहीं हुआ और अब आरोपी रकम भी वापस नहीं कर रहे हैं। जब वह रकम मांगते हैं तो वह दबंगई दिखाते हुए और रकम की मांग करते हैं। उन्हें पता चल गया है कि आरोपी इसी तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। उनकी तहरीर पर थाने में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

क्राइम न्यूज Disha Patani बॉलीवुड न्यूज fraud दिशा पाटनी