टोंक जिले में दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद हुआ विवाद, पथराव के बीच चले लाठी-डंडे, दो पुलिसकर्मी सहित कई घायल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
टोंक जिले में दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद हुआ विवाद, पथराव के बीच चले लाठी-डंडे, दो पुलिसकर्मी सहित कई घायल

JAIPUR. राजस्थान के टोंक जिले में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। विवाद के बीच लाठी-डंडे भी चले। इस दौरान दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। यह मामला टोंक जिले के मालपुरा कस्बे का है। 



सड़क पर चारों तरफ दिखे पत्थर



बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कई लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होती नजर आ रही है। वहीं पुलिसकर्मी इन लोगों को समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में लोगों को हाथों में लाठी-डंडे भी नजर आ रहे हैं। सड़कों पर चारों तरफ पत्थर दिख रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






जांच में जुटी पुलिस



इतना ही नहीं, लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा, जिन्होंने लोगों को शांत बड़ी मुश्किल से शांत कराया। इस पथराव में दो कांस्टेल और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर कई चार थानों की पुलिस बुलाई गई। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।


समुदायों में कहासुनी दो पुलिसकर्मी घायल पथराव stone pelting दो समुदायों में बवाल राजस्थान का टोंक जिला conflict between communities two policemen injured ruckus in two communities Tonk district of Rajasthan