आखिरकार मिल गई मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, गुरुग्राम पुलिस ने यहां से की बरामद

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
आखिरकार मिल गई मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, गुरुग्राम पुलिस ने यहां से की बरामद

Divya Pahuja murder case- दिव्या पहुजा हत्याकांड में पुलिस को आखिरकार बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 11 दिन से दिव्या का शव तलाश रही पुलिस ने आखिरकर उसकी डेड बॉडी को बरामद कर लिया है। पंजाब पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दिव्या का शव हरियाणा की टोहाना नहर से बरामद किया है। दिव्या पहुजा के शरीर पर बने टैटू से शव की पहचान की जा सकी। बता दें कि शव की तलाश के लिए गुरुग्राम पुलिस के 100 से ज़्यादा जवान सर्च अभियान में जुटे हुए थे।

11 दिन से परेशान थी पुलिस

डीसीपी क्राइम विज प्रताप के अनुसार शनिवार सुबह हरियाणा के जिले फतेहाबाद के टोहाना में पंजाब से आ रही भाखरा नहर से शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने दिव्या की हत्या के 11 दिन बाद शव ढूंढ निकाला है। शव की तलाश के लिए NDRF की 25 सदस्यों की टीम पटियाला पहुंची थी, लेकिन उसका शव हरियाणा की टोहाना नहर से बरामद हुआ। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर दिव्या के परिवार वालों को भेजी, जिसे देखकर उन्होंने शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि BODY के TATTOO के आधार पर शव की शिनाख्त की जा सकी।

बलराज से पूछताछ के बाद बरामद हुआ शव

2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीम शव को ढूंढने में लगी थीं। दिव्या के शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। बलराज से पूछताछ के बाद ही पुलिस दिव्या का शव बरामद कर पाई। उसने ही पुलिस को बताया कि उसने दिव्या का शव हरियाणा की टोहाना नहर में फेंका था। दिव्या की हत्या करने वाला अभिजीत पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। उसने ही दिव्या के शव को ठिकाने लगाने का काम बलराज गिल को सौंपा था। बलराज गिल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा था।


Divya Pahuja murder case GURUGRAM POLICE FOUND DEAD BODY OF DIVYA दिव्या पाहुजा हत्याकांड गुरुग्राम पुलिस को मिला दिव्या का शव