पहली दिवाली...राम के आगमन पर क्या हुआ था अयोध्या में

इन ग्राफिक्स के माध्यम से समझिए कि रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने किस तरह उस सुंदर दृश्य का बखान किया है...। तो आइए, तुलसीदास जी के शब्दों में उस मनोहारी दृश्य को समझते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
diwali ayodhya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिवाली का उत्सव हर भारतीय के जीवन में उल्लास, उत्साह और उमंग भर देता है तो जरा सोचिए जब स्वामी प्रभु श्रीराम सबसे शक्तिशाली सेना के अधिपति रावण को पराजित कर अवध (अयोध्या) लौटे होंगे, तब किस तरह का वातावरण रहा होगा? कहते हैं, उस वक्त हर आंख कौशल्या और हर भुजा भरत जी के समान थी। इन ग्राफिक्स के माध्यम से समझिए कि रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने किस तरह उस सुंदर दृश्य का बखान किया है...।

तो आइए, तुलसीदास जी के शब्दों में उस मनोहारी दृश्य को समझते हैं, मानो हम स्वयं उस पल को जी रहे हों।

the sootr

the sootr

the sootr

the sootr

the sootr

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Ayodhya Ayodhya Ram Temple अयोध्या Diwali दिवाली श्री राम राम जी पुष्पक Diwali 2024