ग्राहक बनकर DM पहुंचे शराब की दुकान, दुकानदार की मनमानी पर ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

एक शराब की दुकान पर कलेक्टर साहब को महंगी शराब मिली। इस पर तमतमाए डीएम साहब ने दुकानदार का जुर्माना ठोंक दिया दिया। आइए जानते हैं कहां का है पूरा मामला...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-21T000213.428
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में स्थित चार शराब की दुकानों पर कलेक्टर सविन बंसल ( Collector Savin Bansal ) ने बड़ी कार्रवाई की हैं। दरअसल यहां के शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितता की कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया। 

खुद ग्राहक बनकर शराब दुकान पर पहुंचे कलेक्टर 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया और बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर जिलाधिकारी एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने मैकडॉवेल्स ( McDowells ) की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपए था, लेकिन उनसे 680 रुपए वसूले गए। कलेक्टर के निरीक्षण ( inspection ) के दौरान यह भी पाया गया कि सेल्समैन (salesman ) का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति बेहद अभद्र था। 

शराब विक्रेताओं में मच गया हड़कंप

शराब ठेकों पर कलेक्टर के एक्शन की खबर जैसे ही शहर के शराब विक्रेताओं में मिली राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई। उप-जिलाधिकारी हरी गिरी ने चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा, जहां ओवर रेटिंग और कई अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन के मुताबिक, दुकान के मेनेजर ने लिखित में स्वीकार किया कि उनसे गलती हो गई और आगे ऐसा नहीं होगा।

इन शराब दुकानों पर ठोका जुर्माना

कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित ठेके पर 50 हजार रुपए, चूना भट्टा की दुकान पर 75 हजार रुपए, सर्वे चौक पर 75 हजार रुपए और जाखन स्थित ठेके पर 50 हजार रुपए का चालान किया गया।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

देहरादून न्यूज जिला प्रशासन कलेक्टर देहरादून कलेक्टर सविन बंसल Collector Savin Bansal