उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में स्थित चार शराब की दुकानों पर कलेक्टर सविन बंसल ( Collector Savin Bansal ) ने बड़ी कार्रवाई की हैं। दरअसल यहां के शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितता की कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया।
देहरादून DM सविन बंसल शराब ठेके पर पहुंच गए। मैक डॉवेल की बोतल खरीदी। 660 की जगह 680 रुपए में मिली।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 19, 2024
DM ओवर रेटिंग चेक करने पहुंचे थे। ऐसा करने वाले 4 ठेकों पर 50 से 75 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया है।
(सफेद शर्ट में DM हैं) pic.twitter.com/h6aCyMyv9a
खुद ग्राहक बनकर शराब दुकान पर पहुंचे कलेक्टर
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया और बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर जिलाधिकारी एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने मैकडॉवेल्स ( McDowells ) की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपए था, लेकिन उनसे 680 रुपए वसूले गए। कलेक्टर के निरीक्षण ( inspection ) के दौरान यह भी पाया गया कि सेल्समैन (salesman ) का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति बेहद अभद्र था।
शराब विक्रेताओं में मच गया हड़कंप
शराब ठेकों पर कलेक्टर के एक्शन की खबर जैसे ही शहर के शराब विक्रेताओं में मिली राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई। उप-जिलाधिकारी हरी गिरी ने चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा, जहां ओवर रेटिंग और कई अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन के मुताबिक, दुकान के मेनेजर ने लिखित में स्वीकार किया कि उनसे गलती हो गई और आगे ऐसा नहीं होगा।
इन शराब दुकानों पर ठोका जुर्माना
कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित ठेके पर 50 हजार रुपए, चूना भट्टा की दुकान पर 75 हजार रुपए, सर्वे चौक पर 75 हजार रुपए और जाखन स्थित ठेके पर 50 हजार रुपए का चालान किया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक