/sootr/media/post_banners/81f57a105763ba476ac83d42e74f5eccac11ab715a1d3754806628c7d5dd5e64.jpg)
BHOPAL. आज के समय में आधार कार्ड हम सभी के जीवन का एक जरुरी दस्तावेज है। हर काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी बनवाना हो ,सिम कार्ड या घर खरीदना हो हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके बिना आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप आधार अपडेट नहीं है तो आपके सारे काम अटक सकते हैं
आधार कार्ड पर आया बड़ा अपडेट
सरकार ने अब आधार को लेकर एक नई डेडलाइन जारी की है। UIDAI ने आधार यूजर्स को राहत देते हुए इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब आप पोर्टल के जरिए बिना कोई शुल्क के 14 मार्च 2024 तक अपना आधार अपडेट कर सकेंगे। पहले आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। लेकिन UIDAI ने अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
फ्री में आधार को ऑनलाइन अपडेट करने का प्रोसेस
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
- आधार अपडेट का ऑप्शन सिलेक्ट करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालें
- डॉक्यूमेंट्स अपडेट काऑप्शन सिलेक्ट करें
- अब आधार से जुड़ी डीटेल्स दिखेंगी
- डीटेल्स वेरीफाई करें
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) 14 अंक का मिलेगा
- इसके जरिए आधार अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक करें